
The quack doctor's clinic sealed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर से जब स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने डिग्री मांगी तो वह क्लीनिक छोड़कर ही भाग खड़ा हो गया. अब विभाग उस डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
शिकायत के बाद टीम ने दी दबिश
बताया गया है कि शिवपुरी के फिजिकल क्षेत्र में एक क्लीनिक का संचालन पिछले कई दिनों से जारी था.अफसरों को इसकी सूचना मिली थी कि यह अवैध रूप से चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने एक जांच टीम गठित की. ये टीम अचानक डॉक्टर कुरैशी के क्लीनिक में पहुंच गई. इस दौरान यहां मौजूद डॉक्टर कुरैशी से जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैधानिक डिग्री दिखाने को कहा तो वह क्लीनिक छोड़कर भाग गए और कह गए कि मैं डिग्री लेकर आता हूं.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घंटो इंतजार करने के बाद कई फोन लगाए लेकिन झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक वापस नहीं आया. इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस डॉक्टर के क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें
सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय रिशेश्वर का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती रहेगी. बताया जा रहा है कि इस झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक सील करने के साथ-साथ उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.