Content Credit- Ambu Sharma
नक्सलियों को सरकार ने दे दी बहुत बड़ी गारंटी
छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति 2025 तैयार कर उसे लागू कर दिया है.
सरकार ने नक्सलियों को बहुत बड़ी गारंटी दी है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी इसके बारे में बताया है. आइए आपको बताते हैं इस गारंटी के बारे में.
सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिंसा छोड़ने वालों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा.120 दिन के अंदर पुनर्वास की गारंटी दी है.
ये पॉलिसी न सिर्फ सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा देती है,बल्कि उन्हें पुनर्वास,रोजगार और सम्मानजनक जीवन की गारंटी भी देती है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद आह्वान किया है कि जो भी युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास और शांति की राह पर लौटना चाहते हैं, राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी.
नई नीति के तहत सरेंडर करने वालों को ट्रांजिट कैंप या पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा.
उन्हें उनकी रुचि के अनुसार किसी न किसी हुनर में प्रशिक्षित किया जाएगा.
तीन साल तक हर महीने 10,000 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा.
आवास के लिए शहरी इलाके में प्लाट, ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि, स्वरोजगार और व्यवसाय से जुड़ने की योजनाएं भी उनके लिए उपलब्ध रहेंगी.
यह नीति न केवल छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों पर लागू होगी, बल्कि अन्य राज्यों में सक्रिय नक्सलियों के लिए भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी.
और कहानियाँ देखें
यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य
Click Here