
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन आरोपियों को शिलॉन्ग (Shillong Court) की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुख्य तीन आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी की गुरुवार को हिरासत खत्म हो रही थी. इस वजह से शिलॉन्ग पुलिस ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया. वहीं, राजा रघुवंशी की हत्या के मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह की हिरासत शुक्रवार को खत्म होगी, फिर पुलिस उन्हें भी कोर्ट में पेश करेगी.

लोक अभियोजक टी. चंद्रा ने बताया कि कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह के साथ तीनों लोगों पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है. राजा रघुवंशी की कथित तौर पर 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी.
हत्याकांड में 8 आरोपी गिरफ्तार
राजा रघुवंशी के हत्या के केस में शिलॉन्ग पुलिस जांच कर रही है. हत्याकांड में अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें पांच आरोपी हत्या में शामिल थे. इनमें दो आरोपी मास्टरमाइंट हैं. एक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और दूसरा राज कुशवाह है, जो सोनम का प्रेमी है. वहीं, शिलॉन्ग में राजा की हत्या करने में सोनम के साथ आनंद, आकाश और विशाल मौजूद था. फिर बाद में तीन आरोपी शिलोम जेम्स, बलबीर और लोकेंद्र गिरफ्तार हुए थे.
मेघालय में हनीमून पर की हत्या (Honeymoon Murder in Meghalaya)
सोनम पति राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंची थी. 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 23 मई को घूमने के दौरान राजा की हत्या कर दी. हत्या आनंद, आकाश और विशान ने की. सोनम ने उनका साथ दिया और शव पहाड़ों की गहरी खाई में फेंक दिया. फिर सोनम (Sonam Raghuvanshi) फरार हो गई. 2 जून को राजा का शव मिला. फिर सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली. फिर हत्या की परतें खुल गईं.
सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था. अपनी योजना के अनुसार ही वह राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई थी. उधर राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था. सोनम की भी इनसे बात जारी थी. फिर सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो गई और पूरा पर्दाफाश हो गया.
ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी के भाई पर एक महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गर्भवती करके छोड़ा, अब बेटा खरीदने की फिराक में परिवार
ये भी पढ़ें- राजा से पहले सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह से कर ली थी शादी ! दो मंगलसूत्र मिलने से चर्चा तेज