विज्ञापन

राजा से पहले सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह से कर ली थी शादी ! दो मंगलसूत्र मिलने से चर्चा तेज

Raja-Sonam Raghuvanshi News: शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम और राजा रघुवंशी के आभूषण बरामद किए हैं. उननमें लैपटॉप, पेनड्राइव समेत और भी कई महत्वपूर्ण एविडेंस थे. इसके अलावा दो मंगलसूत्र भी मिले थे.

राजा से पहले सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह से कर ली थी शादी ! दो मंगलसूत्र मिलने से चर्चा तेज
सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाह.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) को अब कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिनसे कहानी कुछ और ही अलग निकलकर सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशंका है कि सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी से शादी करने से पहले अपने प्रेमी राज कुशवाह से शादी कर ली थी.

Add image caption here

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी

शिलॉन्ग पुलिस को सोनम और राजा रघुवंशी के आभूषण, लैपटॉप सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए थे. इनमें दो मंगलसूत्र शामिल थे. एक मंगलसूत्र सोनम ने भी पहना था, जो राज कुशवाह का निकला है. पुलिस ने इन्हें साक्ष्यों के तौर पर कोर्ट में पेश किया है. सोनम के जेवर शिलोम जेम्स के पास से मिले हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

शिलोम जेम्स की ससुराल से मिला ये सामान

शिलॉन्ग पुलिस को 30 जून को प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की ससुराल से जेवर समेत काफी सामान मिल था, उसने यहां राजा की हत्या के बाद रतलाम में काले बैग को छिपाया था. पुलिस ने सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायजेब और बिछिया बरामद किया है. इसके साथ ही लैपटॉप, पेन ड्राइव और डॉक्यूमेंट भी मिला है.

कुल 8 आरोपी गिरफ्तार

राजा रघुवंशी के हत्या के केस में शिलॉन्ग पुलिस जांच कर रही है. हत्याकांड में अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें पांच आरोपी हत्या में शामिल थे. इनमें दो आरोपी मास्टरमाइंट हैं. एक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और दूसरा राज कुशवाह है, जो सोनम का प्रेमी है. वहीं, शिलॉन्ग में राजा की हत्या करने में सोनम के साथ आनंद, आकाश और विशाल मौजूद था. फिर बाद में तीन आरोपी शिलोम जेम्स, बलबीर और लोकेंद्र गिरफ्तार हुए थे.

हनीमून के दौरान की थी हत्या (Honeymoon Murder in Meghalaya)

सोनम पति राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंची थी. 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 23 मई को वो घूमने निकली. इस दौरान दोनों स्कूटी से गए थे. सोनम तीन हत्यारोपियों को भी बुला लिया था, जो अलग-अलग स्कूटी से पहुंचे थे. फिर सोनम के इशारे पर एक सुनसान जगह पर दाव (धारदार हथियार) से हमला कर राजा की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- ...तो शादी के 6 दिन बाद ही उज्जैन में राजा की हो जाती हत्या? सोनम का इसलिए बदल गया मन, मां ने किए सनसनीखेज खुलासे

फिर सोनम (Sonam Raghuvanshi) फरार हो गई. इधर राजा से संपर्क न होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. फिर जांच और खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव मिला. सोनम की भी तलाश जारी थी, अचानक से सोनम यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे के पास 8-9 जून की रात को वह मिल गई. पहले तो यह बात सामने आ रही थी कि सोनम राजा की किसी और ने हत्या की है. जब शिलॉन्ग पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पूरी परतें खुल गईं.

सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था. अपनी योजना के अनुसार ही वह राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई थी. उधर राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था. सोनम की भी इनसे बात जारी थी. फिर सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो गई और पूरा पर्दाफाश हो गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close