Mentally Bankrupt: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी को लेकर माहौल गर्म है. पीपीपी चीफ जीतू पटवारी ने साल 2028 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने वाले पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान को मानसिक दिवालियापन करार दिया है.
ये भी पढ़ें-'भारत एक हिंदू राष्ट्र है' एकजुट रहना और जाति के बंटवारे को छोड़ना हिंदुओं के लिए जरूरी: उमा भारती
बिहार चुनावी समर के कांग्रेस और RJD की नाईया डुब गई
पूर्व एमपी सीएम शिवराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की बुरी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बिहार चुनावी समर के महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और RJD की नाईया डुब गई थी. केंद्रीय कृषि मंत्री पर पलटवार करते हुए तब जीतू पटवारी ने कहा था कि साल 2028 में बीजेपी की नैया डूबो देंगे.
सियासी नूराकुस्ती में श्योपर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मारी एंट्री
गौरतलब है बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद से मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार एकदूसरे पर हमलावर है. इल नूराकुस्ती में अब श्योपर जिलाध्यक्ष शंशाक भूषण ने एंट्री ली है. उन्होंने पीपीसी चीफ जीतू पटवारी को साल 2028 में बीजेपी की नैईया डूबोने वाले बयान को मुंगेरी लाल का हसीन सपना करार दिया है.
ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!
ये भी पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका बनी ईसाई तो धर्म परिवर्तन के डर से परिजनों ने बच्चों को भेजना बंद किया
पीपीसी चीफ पटवारी के बयान को शेख चिल्ली करार दिया
बीजेपी नेता पीपीसी चीफ जीतू पटवारी के उस बयान को शेख चिल्ली करार दिया है, जिसमें उन्होंने 2028 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नाईया डुबोने की बात कही थी. जिलाध्यक्ष शाशंक भूषण ने कहा कि, जीतू पटवारी ख़ुद चुनाव हार गये और वो बीजेपी की नाईया डुबोने के सपने देख रहे है.
2028 में पटवारी और कांग्रेस की चुनावी की नाईया डूबेगी
बीजेपी नेता ने कहा है कि कांग्रेस में पद को लेकर जंग छिड़ी रहती है, जो अपने घर को मेहफूज नहीं कर पा रहे है वो 2028 मे होने बाले विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को हरा कर कांग्रेस की सत्ता का सपना सजो रहे है. उन्होंने कहा है कि 2028 में बीजेपी जीतू पटवारी और कांग्रेस की चुनावी नाईया जरूर डुबो देगी.