विज्ञापन

World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट

Toilet Birthday: दरअसल, आगर मालवा नगर पालिका ने मंगलवार को शहर के सबसे स्वस्छ और तमाम मानकों को पूरा करने वाले बेस्ट सार्वजनिक शौचालय का जन्मदिन मनाया. यह सेलिब्रेशन वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे के अवसर पर मनाया गया, जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया.

World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट
BIRTHDAY CELEBRATION OF TOILET ON WORLD DRY TOILET DAY IN AGAR MALWA, MP

World Dry Toilet Day Celebration:  क्या आपने कभी सुना है कि किसी सार्वजनिक शौचालय का जन्म दिवस मनाया गया हो? आगर मालवा जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जहां धूमधाम से लोगों ने सार्वजनिक शौचालय का जन्मदिन मनाया. इतना नहीं, सार्वजनिक शौचालयय को सेलिब्रेशन से पहले फूल-माला से खूब सजाया गया. 

दरअसल, आगर मालवा नगर पालिका ने मंगलवार को शहर के सबसे स्वच्छ और तमाम मानकों को पूरा करने वाले बेस्ट सार्वजनिक शौचालय का जन्मदिन मनाया. यह सेलिब्रेशन वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे के अवसर पर मनाया गया, जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-दो दशकों तक जंगल में जिसने किया नरसंहार, ऐसे हुआ माओवादी हिंसा के अंतिम प्रतीक माड़वी हिड़मा का अंत

19 नवंबर पूरे विश्व मेंमनाया जाता है  वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे

रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक 19 नवंबर पूरे विश्व में वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे मनाया जाता है. वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे मनाने के पीछे का जो संदेश है वो आम लोगों को स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य, मानवाधिकार और गरिमा की रक्षा का है.  शौचालय के बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले उसका शानदार रंग-रोगन किया गया और फूल-मालाओं से उसको सजाया गया था. 

सेलिब्रेशन के दौरान लोगों से डिजिटली फीडबैक लिया गया

बताया जाता है कि विश्व शुष्क सार्वजनिक शौचालय दिवस के अवसर शौचालय में नित्यक्रम के अलावा महिलाओं के लिए खास सेनेटरी पैड़ की वेडिंग मशीन भी लगाया था. यही नहीं, इस्तेमाल किए गए पैड के डिस्पोजल की मशीन भी लगी हुई थी. मौके पर लोगों का फीडबैक  डिजिटल माध्यम से लिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!

19 नवंबर पूरे विश्व में वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे मनाया जाता है. आगर-मालवा नगर पालिका ने  शहर के सबसे स्वच्छ शौचालय का बर्थडे सेलिब्रेशन किया. इसके लिए पहले टॉयलेट का शानदार रंग-रोगन किया गया और फिर उसको फूल-मालाओं से सजाया गया . 

जल प्रदूषण को कम करने का समाधान है शुष्क टॉयलेट

गौरतलब है विश्व शुष्क शौचालय जल-संरक्षण वाले क्षेत्रों में एक सुरक्षित और लचीली स्वच्छता सुविधा है जो मल-मूत्र के प्रबंधन और जल प्रदूषण को कम करने का समाधान प्रदान करता है. आधुनिक शुष्क शौचालय निजी और सार्वजनिक दोनों स्थानों पर उपयोग किए जाते हैं, और मानव अपशिष्ट को प्राकृतिक उर्वरक में बदलने की क्षमता रखते हैं.

ये भी पढ़ें-'आ जाओ बेटा,कमाई करके खाएंगे' मां माड़वी पुंजे की अपील सुन लेता तो जिंदा होता नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close