
Made Reel In Police Station: सीहोर जिले में एक युवक ने थाना परिसर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. युवक ने थाने में बेखौफ होकर घुसकर वीडियो बनाया और अपलोड कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में युवक की कमर पर एक रिवॉल्वर टिका हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Viral News: ब्लड बैंक की गाड़ी में मिली शराब की बोतलें और कंडोम, वीडियो वायरल
कमर में रिवॉल्वर टिकाए युवक थाने में घुसता है और वीडियो बनाता है
रिपोर्ट के मुताबिक मामला बुधनी थाने का है, जहां युवक बेखौफ होकर कमर में रिवॉवल्टर टिकाए थाने में घुसता है और पुलिसकर्मियों से बेझिझक बातचीत करता है. इसी दौरान वह मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करता है, मानो थाने में नहीं, किसी प्राइवेट प्लेस पर वीडियो शूट कर रहा हो.
सीहोर जिले में एक युवक ने कमर में रिवॉल्वर लगाकर थाना परिसर में रील बनाई. वीडियो में नजर आ रहे युवक थाने में मौजूद पुलिसवाले को सलामी देते हुए नजर आ रहे है. दिलचस्प बात यह है कि युवक ने कमर में रिवॉल्वर लगा रखी है, लेकिन थाने में तैनात किसी पुलिस को वो नजर नहीं आई. वीडियो वायरल… pic.twitter.com/2ezR3pfjMT
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 1, 2025
युवक दंबग परिवार से लगता है, जो थाने की पुलिस को जेब रखता है
सबसे चौंकाने वाली बात थाने में मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी कि उनका पूरा रवैया कैमरे में कैद हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी उसे अभिवादन करता है, जिससे अनुमान किया जा रहा है कि युवक दंबग परिवार का है और थाने की पुलिस उसकी जेब में हैं.
ये भी पढ़ें-सीहोर में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जिले में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे CM मोहन
ये भी पढ़ें-Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!
स्वरूप यादव के रूप में हुई है वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान
वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम सोयत का निवासी स्वरूप पिता सुमेरसिंह यादव है, जो कि रेहटी ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है, जो थाना परिसर में अपना लाइसेंसी पिस्टल लेकर घूम रहा है. वीडियो 26 जून को बुदनी में आयोजित ग्राम और नगर रक्षा समिति के अनुभाग स्तरीय सम्मेलन के दौरान परोक्ष रूप से बनाई गई थी.
पुलिस ने युवक के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू की
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो को कई क्लिपिंग को जोड़ कर बनाया गया है. युवक को अशोभनीय आचरण करने के लिए तत्काल प्रभाव से ग्राम रक्षा समिति की सदस्यता से अलग कर दिया गया है. साथ ही, इंस्टाग्राम पर अपलोडेड रील को डिलीट करवा दिया गया है. वहीं, युवक के हथियार लाइसेंस के कैंसिल करने की कार्यवाही की जा रही है.
वायरल वीडियो में अलग- अलग वीडियो को एडिट करके बनाई गई है
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बुदनी एसडीओपी रवि शर्मा ने कहा है कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमे एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल लेकर बुदनी थाना परिसर में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में अलग- अलग वीडियो क्लिप को एडिट करके रील बनाई गई है.