
Viral Video: छतरपुर जिले में जिला अस्पताल अजब और गजब है. गुरुवार को जिला अस्पताल के भीतर खड़ी एक ब्लड बैंक की गाड़ी में दारू का बोतल और कंडोम बरामद होने से हड़कंप मच गया है. ब्लड बैंक की गाड़ी में आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद वहां तैनात अधिकारियों ने तत्काल मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है.
ये भी पढ़ें-Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!
वायरल वीडियो में जिला अस्पताल का एक डाक्टर बुजुर्ग को पीटता हुआ नजर आया था
गौरतलब है छतरपुर जिला अस्पताल में लगातार ऐसे अतरंगी मामले सामने आते रहते हैं. अभी पिछली बार ही छतरपुर जिला अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक डाक्टर 80 वर्षीय एक बुजुर्ग को पीटता हुआ नजर आया था. बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है
आपत्तिजनक सामान सूर्या चैरिटेबल संस्था द्वारा चलाए जा रहे ब्लड बैंक की गाड़ी से बरामद हुआ. ब्लड बैंक प्रभारी आरती बजाज ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो एक दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि वीडियो में दिखे ब्लड बैंक सुपरवाइजर को टर्मिनेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-No Helmet-No Petrol: दुपहिया चालक ध्यान दें, भोपाल और इंदौर में आज बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा
अय्यासी का अड्डा बना अस्पताल के अंदर खड़ी रहने वाली ब्लड डोनेशन मुहिम की गाड़ी
माना जा रहा है कि जिला अस्पताल के अंदर खड़ी रहने वाली ब्लड बैंक की गाड़ी अय्यासी का अड्डा बना हुआ था. मामले की जांच के लिए गठित कमेटी जांच-पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट देगी, लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर ब्लड बैंक की गाड़ी को अय्यासी का अड्डा बनाने में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-सीहोर में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जिले में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे CM मोहन