विज्ञापन

Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!

Ranbir Kapoor Ramayan: ओम राउत द्वारा निर्देशित रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरूष' के हश्र से सभी परिचित हैं. साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम की भूमिका में बेअसर थे. निर्देशक ओम राउत की आदिपुरूष की सबसे ज्यादा आलोचना डॉयलाग और कास्ट्यूम को लेकर झेलनी पड़ी थी.

Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!
Ranbir Kapoor starer Ramayan movie will get box office success

Ramayan Movie: बॉलीवुड फिल्म 'रामायण'और स्टार कास्ट और उसके भारी-भरकम बजट को लेकर चर्चा तेज है, हिंदू हिंदू माइथोलॉजी के महाकाव्य रामायण पर बनी निर्देशक नितेश तिवारी की रामायण पार्ट-1 और पार्ट-2 का कंप्लीट बजट 4000 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म रामायण पार्ट-1 को थियेटर में दर्शक मिलेंगे क्या? फिलहाल,यह सवाल सबसे बड़ा है.

ओम राउत द्वारा निर्देशित रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरूष' के हश्र से सभी परिचित हैं. साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम की भूमिका में बेअसर थे. निर्देशक ओम राउत की आदिपुरूष की सबसे ज्यादा आलोचना डॉयलाग और कास्ट्यूम को लेकर झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

2000 करोड़ रुपए की  कमाई कर इतिहास रच चुकी है नितेश तिवारी की फिल्म दंगल 

निःसंदेह बॉलीवुड निर्देशक नितेश तिवारी एक मंझे हुए निर्देशक हैं. उनकी निर्देशित आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' का करिश्मा किसी से छिपा नहीं हैं. फिल्म दंगल ने पूरी दुनिया में 2000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. यह गैर अंग्रेजी फिल्म कैटेगरी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है.

नितेश तिवारी ने 'रामायण' बनाने की घोषणा की तो लोगों को 'आदिपुरुष' याद आ गया

फिल्म रामायण पार्ट-1 में मर्यादा पुरूषोत्म भगवान श्री राम के किरदार में अभिनेता रनवीर कपूर को कास्ट किया गया है. निर्देशक नितेश तिवारी ने जब रामायण पर फिल्म बनाने की घोषणा की तो दर्शकों को फिल्म आदिपुरुष का कसैला स्वाद याद आ गया. बड़ी बात यह है कि दर्शक आज भी आदिपुरूष को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं.

ब्लाक बस्टर फिल्म 'दंगल' के बाद निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी और थियटेर में रिलीज हुई उनकी कोई भी फिल्म दंगल जैसा कमाल नहीं कर सकी है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' को छोड़ दें, तो बॉक्स ऑफिस पर उनकी दूसरी फिल्में औंधे मुंह गिरी हैं. 

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड में बढ़ा अल्ट्रा मोचो हीरो का क्रेज, दर्शकों ने रणबीर-शाहिद दोनों को सिर पर बैठाया

1600 करोड़ रुपए के  बजट से तैयार बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है रामायण पार्ट-1

खैर, 1600 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट से तैयार अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म रामायण पार्ट-1 की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म प्रोडक्शन में जा चुकी है. रामायण पार्ट-1 की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म करीब 1 साल प्रोडक्शन में रहेगी और साल 2016 के नवंबर माह में रिलीज डेट फिक्स की गई है.

मुकेश खन्ना को नितेश तिवारी की रामायण की कास्टिंग को लेकर दी है कड़ी प्रतिक्रिया

दूरदर्शन पर बीआर चोपड़ा निर्देशित महाभारत सीरियल में भीष्म का किरदार निभा चुके अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल में नितेश तिवारी की रामायण पार्ट-1 की कास्टिंग को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुकेश खन्ना ने भगवान राम के रणबीर कपूर की कास्टिंग पर तंज कसते हुए रणबीर को लंपट छिछोरा तक कह दिया है.

निर्देशक नितेश तिवारी ने भगवान राम के किरदार के लिए जब रणबीर कपूर की कास्टिंग की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. ज्यादातर प्रतिक्रियाएं रनवीर कपूर के पूर्व के बयानों को लेकर थे, लोग निर्देशक के चयन पर सवाल उठा रहे थे. 

ये भी पढ़ें-इससे पहले कि समाज में एनिमल 'पार्क' हो जाए, अरे थम जा रे बेंगा!

'जो भी भगवान राम की भूमिका निभाता है उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए'

इंटरव्यू के दौरान टिप्पणी करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि जो भी भगवान राम की भूमिका निभाता है उसे उस किरदार को अपनाना चाहिए. उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए. मुकेश खन्ना शायद रणबीर कपूर की पिछली ब्लाकबस्टर फिल्म एनिमल की ओर इशारा कर रहे थे, जिसमें वो बेहद क्रूर किरदार में नजर आए थे.

रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी मां सीता के किरदार में हैं

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रणबीर कपूर जहां भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं, तो मां सीता के किरदार के लिए साउथ एक्ट्रेसेस साईं पल्लवी को कास्ट किया गया है, जबकि साउथ सुपरस्टार यश को रावण की भूमिका में नजर आएंगे. भगवान हनुमान के किरदार में अभिनेता सनी देओल के कास्टिंग तय मानी जा रही है.

बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म रामायण पार्ट-1 जब थियेटर में दर्शकों के सामने होगी, तभी थियेटर में उसका भविष्य तय होगा, लेकिन फिल्म के बजट और उसकी कास्टिंग को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है.

साल 2026 की दिवाली पर रामायण पार्ट-1 और पार्ट-2 साल 2027 में रिलीज होगा

गौरतलब है दो पार्ट में रिलीज होने वाली फिल्म रामायण का पहला पार्ट साल 2026 में दिवाली पर रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता सनी देओल नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि बाकी है.

ये भी पढ़ें-Drug Syndicate: 'यासीन और शहवर सिर्फ ड्रग्स नहीं बेच रहे थे, लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल भी खेल रहे थे'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close