विज्ञापन

सीहोर में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जिले में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे CM मोहन

Bhoomi Pujan: सीएम मोहन सीहोर में आगामी 2 अगस्त में प्रस्तावित 406 करोड़ रुपए निवेश वाली 4 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमिपूजन करेंगे और 6 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि का आशय पत्र वितरित करेंगे. इस तरह सीहोर में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपए का निवेश होगा.

सीहोर में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जिले में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे CM मोहन
CM Dr. Mohan yadav perform bhoomi pujan for 4 industrial units in sehore

CM Mohan Sehore Tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार यानी 2 अगस्त को सीहोर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री जिले को 4 औद्योगिक इकाइयों की सौगात देंगे. सीएम मोहन औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में प्रस्तावित 1406 करोड़ रुपए निवेश की 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे और 6 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि के आशय पत्र भी वितरित करेंगे.

सीएम मोहन सीहोर में आगामी 2 अगस्त में प्रस्तावित 406 करोड़ रुपए निवेश वाली 4 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमिपूजन करेंगे और 6 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि का आशय पत्र वितरित करेंगे. इस तरह सीहोर में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपए का निवेश होगा.

ये भी पढ़ें-Drug Syndicate: 'यासीन और शहवर सिर्फ ड्रग्स नहीं बेच रहे थे, लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल भी खेल रहे थे'

गौरतलब है मुख्यमंत्री मोहन के सीहोर में प्रस्तावित 4 औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन कार्यक्रम का उद्देश्य सीहोर जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और विकास को गति प्रदान करना है. माना जा रहा है कि इन औद्योगिक इकाइयों से सीहोर जिले में 1165 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

 मुख्यमंत्री मोहन इन औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमिपूजन

सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन 4 औद्योगिक यूनिट क्रमशः वान्यावेदा ग्रानस, बारमॉल्ट मॉल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयल सोल्यूशन लिमिटेड और श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज का भूमिपूजन करेंगे. इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 1406 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 854 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-जमानत पर छूटे सड़क निर्माण गड़बड़ी केस में गिरफ्तार सभी PWD अधिकारी, खबर पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने की थी ब्रेक

मुख्यमंत्री मोहन के सीहोर में प्रस्तावित 4 औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन कार्यक्रम का उद्देश्य सीहोर जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और विकास को गति प्रदान करना है. माना जा रहा है कि इन औद्योगिक इकाइयों से सीहोर जिले में 1165 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

 सीएम इन औद्योगिक इकाइयों को वितरित करेंगे आशय पत्र

मुख्यमंत्री सीहोर में 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र भी शनिवार को वितरित करेंगे. इनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल है. इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपए का निवेश होगा और 311 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों को पुरस्कृत करेगी MP सरकार, मुख्यमंत्री ने सूची तैयार करने के दिए निर्देश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close