Leopard Spotted in Residential Area: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम नीलबड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने अपनी आंखों के सामने एक तेंदुए को घूमते हुए देखा. शाम के समय खेतों में काम कर रहे किसानों को अचानक तेंदुए की मौजूदगी का अहसास हुआ और देखते ही देखते पूरे इलाके में डर का माहौल फैल गया.
तेंदुए को इतने करीब देखकर लोग सहम गए और अब अकेले खेतों की ओर जाने से बच रहे हैं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद गांव में दहशत और बढ़ गई है.
खेतों में काम के दौरान दिखा तेंदुआ
खेती-किसानी का सीजन होने के कारण किसान सुबह से लेकर देर शाम तक अपने खेतों में काम कर रहे थे. सोमवार की शाम को भी किसान रोज की तरह व्यस्त थे, तभी उनकी नजर अचानक खुलेआम घूम रहे तेंदुए पर पड़ी. तेंदुए को रिहायशी इलाके के इतने पास देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन उसकी मौजूदगी ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.
ये भी पढ़ें- नाम है अमन, पर फैला रहा था अशांति; रेलवे स्टेशन पर ये हरकत करने पर हुआ गिरफ्तार
मोबाइल में कैद हुई तस्वीरें और वीडियो
तेंदुए को देखते ही कुछ ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो और तस्वीरें बना लीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही गांव में खबर फैली कि खेतों के पास तेंदुआ देखा गया है, लोग अपने घरों में दुबक गए और बच्चों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई.
वन विभाग को दी गई सूचना
तेंदुए की आहट मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और संबंधित अधिकारियों को सूचना दी. किसानों का कहना है कि खेतों में काम करना उनकी मजबूरी है, लेकिन अब वहां जाना जान जोखिम में डालने जैसा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाए या उसे सुरक्षित जंगल की ओर भेजा जाए, ताकि लोग बिना डर के अपना काम कर सकें.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 'प्रशासनिक सर्जरी'पर छिड़ी जंग: 2 साल में एक दर्जन OSD और PA बाहर