Ratlam Railway Station Incident: रतलाम रेलवे स्टेशन पर हुई चाकूबाजी की घटना ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया. आरोपी अमन ने स्टेशन परिसर में एक यात्री पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वारदात के बाद जीआरपी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना ने एक बार फिर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चाकू से हमला कर यात्री को किया घायल
दो दिन पहले नीमच से रतलाम आए यात्री सादिक पर आरोपी अमन ने अचानक चाकू से कई वार किए. इस हमले में सादिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दो से तीन टीमों का गठन किया. रतलाम की बिलपांक पुलिस और साइबर टीम की मदद से अमन को पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वह खटकेदार चाकू भी बरामद कर लिया, जिससे उसने हमला किया था.
ये भी पढ़ें- हंसी-मजाक का खूनी अंत: पत्नी से पड़ोसी को बात करते देख पति का चढ़ा पारा, डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान
आरोपी को जेल भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद जीआरपी पुलिस ने अमन को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन स्टेशन परिसर में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर क्यों है कि कोई भी आरोपी खुलेआम हमला कर सकता है. यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को सुरक्षा इंतजाम और मजबूत करने होंगे.
ये भी पढ़ें- भागीरथपुरा त्रासदी; मृतकों के परिजनों से PCC चीफ व नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात, जानिए मांगें