विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

सिंधिया के बेटे महाआर्यमन क्रिकेट में एक्टिव, कहा- ''राजनीति में आने का फिलहाल प्लान नहीं''

महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ''राजनीति निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाने का एक माध्यम है, लेकिन फिलहाल मेरी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है.''

सिंधिया के बेटे महाआर्यमन क्रिकेट में एक्टिव, कहा- ''राजनीति में आने का फिलहाल प्लान नहीं''
"फिलहाल राजनीति में आने की कोई योजना नहीं": ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union minister Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने राजनीति में कदम रखने की अटकलों को खारिज कर दिया है. महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने कहा कि फिलहाल उनकी राजनीति में आने की कोई प्लानिंग नहीं है. 27 वर्षीय महाआर्यमन ने कहा कि इसके बजाय, वह एक क्रिकेट लीग शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ''राजनीति निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाने का एक माध्यम है, लेकिन फिलहाल मेरी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है.''

ये भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ताओं का महाकुंभ : PM मोदी भोपाल में करेंगे संबोधित, ये रही कार्यक्रम से लेकर ट्रैफिक की पूरी जानकारी

महाआर्यमन (Mahanaryaman Scindia) ने कहा कि केवल एक इंसान भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है और इसके लिए उसे राजनीति में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ''महात्मा गांधी ने अपने दम पर दक्षिण अफ्रीका और भारत में गैर राजनीतिक क्रांति की शुरुआत की थी.''

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union minister Jyotiraditya Scindia) के समर्थकों को उम्मीद है कि वह एक दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर उनके 27 वर्षीय बेटे ने कहा, ''उम्मीद करना सबका अधिकार है. लेकिन मैं अभी इस विषय में चर्चा नहीं करना चाहूंगा. हम फिलहाल केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें- यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं... PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने एक चुनाव और लड़ने की जताई इच्छा

महानआर्यमन ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि वह राज्य की ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक क्रिकेट लीग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस लीग की शुरुआत की औपचारिक घोषणा अगले एक या दो महीने में की जा सकती है.


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close