India Post Office: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदरवास में उप-डाकघर का लोकार्पण करते हुए कहा कि बदरवास के प्राचीन मंदिर की गली में स्थित ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस अब आधुनिक स्वरूप में जनता की सेवा के लिए समर्पित है. वर्ष 2009 से शुरू किए गए डाक आधुनिकीकरण अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के 50 पोस्ट ऑफिस का कायाकल्प पूर्ण हो चुका है. इससे पहले सिंधिया ने शिवपुरी जिले के कोलारस एवं जगतपुरा में नए अत्याधुनिक उप-डाकघरों का शुभारंभ कर उन्हें जनता को समर्पित किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा मेरे ये डाकघर दुनिया की खिड़की बनेंगे, जो स्थानीय नागरिकों को विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ सुलभ, समयबद्ध और विश्वसनीय डाक सेवाएँ प्रदान करेंगे.
विकास का केंद्र बना हमारा बदरवास…
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 9, 2026
शिवपुरी के कोलारस स्थित बदरवास में आज, @IndiaPostOffice के अत्याधुनिक उप-डाकघर का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह उप-डाकघर आपकी पेंशन, आपकी सब्सिडी और आपकी बचत की सुरक्षा करेगा, साथ ही हमारा डाकिया ग्रामीण… pic.twitter.com/ooS1GGYjrh
आज का डाकिया चिट्ठी नहीं बैंक साथ लेकर आता है: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डाकिया केवल डाक नहीं लाता, वह घर से दिल और सरहद से घर तक की भावनाएँ पहुँचाता है. उन्होंने कहा कि सनी देओल ने फिल्म में कहा था चिट्ठी आई है', लेकिन आज का डाकिया चिट्ठी के साथ बैंक लेकर आता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक, बीमा योजनाएँ और सुकन्या समृद्धि योजना आज ग्रामीण परिवारों की आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ बन चुकी हैं. सुकन्या समृद्धि योजना को उन्होंने एक बीज बताते हुए कहा कि माता-पिता मिलकर इसे भविष्य के वटवृक्ष के रूप में विकसित करते हैं.
हमारा संकल्प है कि डाक सेवा को जन-जन के जीवन से जोड़ते हुए, प्रदेश के हर नागरिक तक आधुनिक, समयबद्ध, नागरिक-केंद्रित और भरोसेमंद डाक सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित हो.
कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ हुए समझौते से सशक्त होंगे किसान और महिलाएं
इस अवसर पर सिंधिया ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ किए गए दो महत्वपूर्ण एमओयू की जानकारी दी. पहला एमओयू खाद की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए है, जिससे किसानों को पारदर्शी और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित होगी. दूसरा एमओयू ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए है, जिसके तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर गाँव-गाँव खाते खोलने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे वे हर माह ₹15,000 से ₹30,000 तक की आय अर्जित कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें : WPL 2026 Opening Ceremony: पहला मैच आज; MI Vs RCB की जंग, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बड़े स्टार्स
यह भी पढ़ें : Khelo MP Youth Games: खेलो एमपी यूथ गेम्स राष्ट्रीय युवा दिवस से; देश में पहली बार 4K वॉटर प्रोजेक्शन इवेंट
यह भी पढ़ें : Indore Car Accident: पूर्व गृहमंत्री व कांग्रेस MLA की बेटी का निधन; CM मोहन समेत इन नेताओं ने जताया शोक
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार