4G Network in India: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बसई में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया. इस उपकेंद्र से सैकड़ों आदिवासी एवं सीमावर्ती परिवारों को सतत और भरोसेमंद बिजली उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, छोटे व्यवसाय और स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और आत्मनिर्भरता को नई गति प्राप्त होगी.
शिवपुरी से सिंधिया का बड़ा ऐलान, हर गाँव में पहुँचेगा 4G
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 9, 2026
शिवपुरी जिले के बदरवास सब-स्टेशन के लोकार्पण के दौरान केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जून 2026 तक देश के हर गाँव में 4G… pic.twitter.com/h8EtACW0ka
इस दौरान केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जून 2026 तक देश के हर गांव में 4जी नेटवर्क की सुविधा पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा, "आज भारत में 120 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं, और गांव-गांव तक 4जी उपलब्धता ग्रामीण भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी."
NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
सिंधिया ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि चाहे बिजली की व्यवस्था हो, पानी की व्यवस्था हो या फिर मोबाइल की व्यवस्था हो हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में 140 करोड़ की आबादी में 120 करोड़ लोगों के हाथ में मोबाइल है. चप्पे-चप्पे पर सबके हाथ में मोबाइल है और जिस गांव में सिग्नल नहीं आता, वो जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कंधे पर है. जून 2026 तक हर गांव में 4जी लाने का हमने संकल्प लिया है. हम इस संकल्प को पूरा करेंगे.
विकास का केंद्र बना हमारा बदरवास…
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 9, 2026
शिवपुरी के कोलारस स्थित बदरवास में आज, @IndiaPostOffice के अत्याधुनिक उप-डाकघर का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह उप-डाकघर आपकी पेंशन, आपकी सब्सिडी और आपकी बचत की सुरक्षा करेगा, साथ ही हमारा डाकिया ग्रामीण… pic.twitter.com/ooS1GGYjrh
उन्होंने कहा कि उक्त अत्याधुनिक सुविधायुक्त पंचायत भवन ग्रामीण लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करते हुए जनसेवा, सहभागिता और पारदर्शिता का सशक्त केंद्र बनेगा तथा यहां स्थापित पूज्य पिताश्री की प्रतिमा सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और जनकल्याण के आदर्शों का प्रतीक बनकर आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा देती रहेगी.
इसके अलावा कोलारस स्थित बदरवास में आज भारतीय डाक विभाग के अत्याधुनिक उप-डाकघर का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह उप-डाकघर आपकी पेंशन, आपकी सब्सिडी और आपकी बचत की सुरक्षा करेगा, साथ ही हमारा डाकिया ग्रामीण भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत से जोड़ने की मजबूत कड़ी बनेगा.
यह भी पढ़ें : India Post: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उप डाकघर का किया लोकार्पण; कहा- नंबर 1 बनेगा डाक विभाग
यह भी पढ़ें : Viral Video: सीहोर में सड़क पर अंतिम संस्कार; पिता ने नवजात शव को जलाया, जानिए वायरल वीडियो की कहानी
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
यह भी पढ़ें : Online Satta Gang Busted: ऑनलाइन सट्टा गैंग का खुलासा; रायपुर पुलिस ने 50 लाख कैश के साथ ये सब पकड़ा