विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2024

Rewa में दीवार गिरने से चार स्कूली बच्चों की मौत, इतने की हालत गंभीर

MP News: रीवा जिले के गढ़ में बड़ा हादसा हुआ. एक विद्यालय के पास की दीवार गिरने से कई बच्चों की मौत हो गई. इसको लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया और मुआवजा देने की बात कही.

Rewa में दीवार गिरने से चार स्कूली बच्चों की मौत, इतने की हालत गंभीर
अचानक गिर गई स्कूल की दीवार में दबे नन्हे-मुन्हे

School Children Dead: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में शनिवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल (Sunrise Public School) के पास की दीवार अचानक ढहने से चार बच्चों की मौत की खबर सामने आई. कई बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई, उसके मुताबिक बरसात का मौसम चल रहा है. विद्यालय पुरानी होने के कारण दीवारों में नमी आ गई थी और जब स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे, इसी दौरान दीवार गिर गई.

सीएम डॉ. यादव ने जताया दुख

घटना को लेकर मख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जाताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु की खबर अत्यंत ही दुखद है. ग्राम गढ़ में निजी विद्यालय के समीप दीवार गिरने से 5 से 8 साल तक आयु के मासूम असमय काल के गाल में समा गए.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close