
Mauganj Hindi News: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बारांव में डायल 100 पुलिस वाहन और एक स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कई स्कूली बच्चे चोटिल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं, जिन बच्चों को चोट आई उन्हें तत्काल मऊगंज सिविल अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है कि टक्कर की वजह लापरवाही थी या कोई तकनीकी खामी. जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आ पाएगी.
मऊगंज में साइबर ठगी का मामला सामने आया
वहीं, मऊगंज जिले में ही एक साइबर ठगी का मामला सामने आया. सोनवर्षा गांव निवासी शिवानंद पटेल साइबर ठगी का शिकार बन गए. ठगों ने उसके विदेश में रहने वाले दोस्त संजय विश्वकर्मा के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे झांसे में लिया और कुल 60 हजार रुपये की ठगी कर डाली.
ठगों ने दोस्त के नाम पर बनाया फर्जी फेसबुक आईडी
शिवानंद ने बताया कि उसका दोस्त संजय फिलहाल सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है. शुक्रवार को किसी अनजान आईडी से संजय के नाम और फोटो के साथ फेसबुक मैसेंजर पर संदेश आया. बातचीत के दौरान ठगों ने खुद को संजय बताकर कहा कि उसका वीजा खत्म हो गया है और वह मुश्किल में फंसा है. इसके बाद ठगों ने एक कथित एजेंट का नंबर भेजा और शिवानंद से एजेंट के खाते में पैसे डालने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से ड्रग्स लाकर भारत में सप्लाई करता था पंजाब का लवलीत, 9 गिरफ्तार; रायपुर के नेटवर्क का भी भंडाफोड़