
SBI QIP News: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 16 जुलाई को अपने 25000 करोड़ रुपये के मेगा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानि QIP को लॉन्च कर दिया. अगर यह फुली सब्सक्राइब हो जाता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा QIP होगा. इससे पहले 2015 में कोल इंडिया 22,560 करोड़ रुपये का QIP लाई थी. SBI के बोर्ड ने अपने QIP को इस साल मई में मंजूरी दी थी. वहीं यह QIP लॉन्च का फैसला बुधवार को हुए बोर्ड बैठक में लिया गया. बोर्ड ने 3 मई 2025 को और शेयरधारकों ने 13 जून 2025 को विशेष प्रस्ताव के जरिए इसकी मंजूरी दी थी. बैंक इस QIP के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. साल 2017 के बाद पहली बार यह बैंक इक्विटी के जरिए पूंजी जुटा रहा है.इसके लिए फ्लोर प्राइस कितना रखा गया है.
SBI Greenlights QIP: Key Details & Pricing Insights 📊 | MCap 7,42,126.78 Cr
— Investor Feed (@_Investor_Feed_) July 16, 2025
- SBI approved a Qualified Institutions Placement (QIP) of equity shares.
- Central Board approval: May 3, 2025; shareholder approval: June 13, 2025.
- Committee of Directors authorized QIP opening on… pic.twitter.com/Tf0ezE2j0z
बॉन्ड्स की मदद से 20000 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी
SBI के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान बॉन्ड्स की मदद से 20000 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दी. फंड जुटाने के लिए बैंक, डोमेस्टिक इनवेस्टर्स को Basel III कंप्लायंट एडिशनल टीयर 1 और टीयर 2 बॉन्ड जारी करेगा. बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जहां भी जरूरी होगा, सरकार की मंजूरी ली जाएगी.
एसबीआई ने आखिरी बार जून 2017 में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) जारी किया था, जब उसने 1 प्रतिशत की छूट पर 15,000 करोड़ रुपए जुटाए थे और इश्यू की कीमत 287.25 रुपए प्रति शेयर रखी गई थी. सिटीग्रुप, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्गन स्टेनली और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थान इस इश्यू का प्रबंधन कर रहे हैं. पिछले एक महीने में एसबीआई के शेयर में करीब 4.5 प्रतिशत और बीते छह महीने में करीब 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल की शुरुआत से अब तक एसबीआई ने 4.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
इस बार इतनी है प्राइज
एसबीआई ने QIP के लिए शेयर की न्यूनतम कीमत (फ्लोर प्राइस) 811.05 रुपये तय की गई है, जो सेबी (इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) नियम, 2018 के आधार पर निर्धारित हुई है. बैंक इस भाव पर अधिकतम 5% की छूट दे सकता है, जो रेगुलेटरी नियमों और 13 जून 2025 के विशेष प्रस्ताव के तहत मंजूर है. इस इश्यू के लिए 'रेलेवेंट डेट' 16 जुलाई 2025 है. SBI ने प्रारंभिक प्लेसमेंट दस्तावेज BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ दाखिल किया है.
यह भी पढ़ें : SBI Report: FY 14 से 23 के बीच भारत में पैदा हुए 12.5 करोड़ नए रोजगार, MSME में 20 करोड़ का आंकड़ा पार
यह भी पढ़ें : SBI की इस ब्रांच में 63 लाख रुपये की साइबर ठगी, वलसाड से दो आरोपी अरेस्ट; ऐसे होता था फ्रॉड
यह भी पढ़ें : हर घर लखपती योजना! SBI ने लॉन्च की दो नई डिपॉजिट स्कीम, पूरी डीटेल्स जानिए यहां
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दें; 20वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम, MP में जल्द शुरू होगा अभियान