विज्ञापन

हर घर लखपती योजना! SBI ने लॉन्च की दो नई डिपॉजिट स्कीम, पूरी डीटेल्स जानिए यहां

SBI Har Ghar Lakhpati RD scheme: हर उम्र वर्ग में बचत को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 2 नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हैं. हर घर लखपति योजना जमाकर्ताओं को एक लाख रुपये या उसके मल्टीपल मे रकम तैयार करने की मौका देती है. वहीं SBI Patrons 80 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को देखते हुए तैयार की गई है.

हर घर लखपती योजना! SBI ने लॉन्च की दो नई डिपॉजिट स्कीम, पूरी डीटेल्स जानिए यहां
SBI introduces Har Ghar Lakhpati RD scheme

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों (SBI Customers) के लिए दो नई डिपॉजिट स्कीम (New Recurring Deposit Scheme) , 'हर घर लखपति' (Har Ghar Lakhpati) और 'एसबीआई पैट्रन्स' (SBI Patrons) की घोषणा की है. एसबीआई की 'डिपॉजिट' (SBI Deposite) में लगभग 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी (Market Share) है. इन इनोवेटिव पेशकश के साथ बैंक (SBI Bank)  'इनोवेशन को प्राथमिकता' देने की ओर अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

क्या है हर घर लखपति योजना? SBI Har Ghar Lakhpati Scheme Details

'हर घर लखपति' एक प्री-कैलकुलेट रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसे ग्राहकों के लिए 1,00,000 और इसके मल्‍टीपल में सेव‍िंग करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्रोडक्ट के साथ ग्राहक अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजना और बचत पर ध्यान दे सकते हैं.

एसबीआई की यह योजना 18 वर्ष से कम उम्र के आयु वर्ग के लिए भी पेश की गई है, ताकि यह वर्ग भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग और सेविंग पर छोटी उम्र से ही काम कर सके.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन दो स्कीम का एलान शुक्रवार को किया. इसमे से एक स्कीम बच्चों के लिए भी खोली जा सकती है. वहीं दूसरी स्कीम 80 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है.

एसबीआई पैट्रन्स SBI Patrons

एसबीआई ने 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष टर्म डिपॉजिट स्कीम 'एसबीआई पैट्रन्स' भी शुरू की है. इस प्रोडक्ट के साथ बैंक बढ़ी हुई ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. बैंक की यह स्कीम मौजूदा और नए टर्म डिपॉजिट ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है.

भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष सीएस सेट्टी ने कहा, "हमारा उद्देश्य गोल-ओरिएंटेड डिपॉजिट प्रोडक्ट बनाना है, जो न केवल वित्तीय रिटर्न को बढ़ाए बल्कि हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप भी हो. हम पारंपरिक बैंकिंग को और अधिक समावेशी (इनक्लूसिव) और प्रभावशाली बनाने के लिए इसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "हम 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इन्क्लूशन) और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं." इन प्रोडक्ट के लॉन्च के साथ एसबीआई ग्राहक-केंद्रित समाधान प्रदान करने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करता है, जो विभिन्न वित्तीय उद्देश्यों को पूरा करता है.

यह भी पढ़ें : Bank Job: छत्तीसगढ़ में खुल गई SBI की फर्जी ब्रांच, नौकरी के नाम पर ऐसे लगाया चूना

यह भी पढ़ें : Bank Scam: घोटालेबाजों पर गिरी गाज, बैंक मैनेजर सहित इतने कर्मचारी सस्पेंड, करोड़ों रुपए का किया था हेरफेर

यह भी पढ़ें : RBI की लिमिट से बाहर हुई महंगाई, तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में हुई बढ़ोत्तरी, MP का ऐसा है हाल

यह भी पढ़ें : Live-in Relationship: बिना शादी लिव-इन रिलेशन में रह सकते हैं कपल, MP हाईकोर्ट का फैसला, जज ने क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close