
Kawad in Amarkantak: इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मां नर्मदा की उद्गम स्थल अमरकंटक श्रावण मास में आस्था और भक्ति का संगम बन चुका है. यहां दूर-दूर से कांवड़ लेकर आए श्रद्धालु मां नर्मदा का पवित्र जल भरकर भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए ज्वालेश्वर धाम (Jwaleshwar Dham) की ओर नंगे पैर पदयात्रा कर रहे हैं. मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर श्रद्धालु मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना कर रहे हैं. सावन के तीसरे सोमवार को भी अमरकंटक में भारी भीड़ उमड़ी. नर्मदा मंदिर परिसर में बोलबम के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया.

अमरकंटक में भक्तों की खास भीड़
ज्वालेश्वर धाम के लिए भरते हैं जल
श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान कर अमरकंठेश्वर महादेव, ग्यारह रुद्र और ज्वालेश्वर धाम में जल अर्पण कर पुण्य लाभ ले रहे हैं. महिलाएं, बच्चे, वृद्ध सभी गीले वस्त्रों में नर्मदा जल लेकर लगभग 7 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. अमरकंटक से 7 किलोमीटर दूर ज्वालेश्वर धाम में हजारों की संख्या में कांवड़ियों का जत्था पहुंच रहा हैं. वहीं, अमरेश्वर महादेव मंदिर में 51 फीट ऊंची शिवलिंग और बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहा हैं.
ये भी पढ़ें :- Vijay Mandir: हिंदू संगठनों ने उठाई मांग, विजय मंदिर का ताला खोलकर हो पूजा, जानें - क्या है पूरा मामला
मंदिर पुजारी ने कही ये बात
मंदिर के पुजारी सुनील द्विवेदी ने बताया कि इस साल के सावन में अब तक पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु और कांवड़ियां अमरकंटक पहुंचे हैं. प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और अब तक कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें :- Vegetable Price Hike: भारी बारिश असर किचन पर! एकदम से बढ़ गई सब्जियों के दाम, जानें - क्या हैं नए रेट्स