
Nag Panchami in Vijay Mandir: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा में मौजूद ऐतिहासिक विजय मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है. नाग पंचमी (Nag Panchami 2025) पर हर साल यहां पूजा तो होती है, लेकिन मंदिर का ताला नहीं खुलता है. अब हिंदू संगठनों ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए प्रशासन से मंदिर के ताला खोलने की मांग की है. इसको लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी सौंप कर एक बार फिर मांग की गई. विदिशा का विजय मंदिर, जिसे सूर्य मंदिर और बीजा मंडल के नाम से भी जाना जाता है, वर्षों से पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है. लेकिन, हर साल नाग पंचमी पर यहां विशेष पूजा होती है, लेकिन मंदिर का ताला ताले बंद ही रहता है.

विजय मंदिर खोलने की मांग
हिंदू संगठनों ने उठाए सवाल
सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति और सकल हिंदू समाज ने इसे धर्म पर कुठाराघात बताया है. इन संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर को स्थाई रूप से खोलने की मांग की है. अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी ने कहा कि मंदिर में अब तक बंद ताले में ही पूजा होती रही है. यह हमारी आस्था का अपमान है. हम मांग करते हैं कि मंदिर खोला जाए ताकि धर्मानुसार पूजा हो सके. महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति जैन का कहना है कि बंद ताले में पूजा करना हमारी संस्कृति नहीं है. ताला कोई भगवान नहीं. हम सिर्फ 5 मिनट के लिए मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं.
क्यों बंद है विजय मंदिर का ताला?
विदिशा स्थित विजय मंदिर का ताला कई सालों से बंद है. दरअसल, मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद है. कुछ लोगों का कहना है कि यह एक मंदिर है, जबकि कुछ इसे मस्जिद बताते हैं. 30 सालों से हिंदू यहां पूजा कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में इसे मस्जिद बताया गया है, जिसके बाद से मंदिर बंद है. ये फिलहाल ASI की निगरानी में है.
ये भी पढ़ें :- कितने प्लेन गिरे, कैसे किया हमला... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया ऑपरेशन सिंदूर का A to Z Details
ये भी पढ़ें :- आबकारी आरक्षक परीक्षा में टी-शर्ट के कलर के आधार पर परीक्षार्थियों को केंद्र से लौटाया, जानें - क्या है नियम