
Mahakal Ki Sawan Sawari: आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार (Last Sawan Somwar 2025) है. आज देश के सभी शिव मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लग गई हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2.30 बजे खोले गए. सुबह भस्म आरती की गई. वहीं आखिरी सोमवार के कारण महाकालेश्वर में 5 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.
शाम 4 बजे निकलेगी महाकाल की सवारी
श्री महाकालेश्वर मंदिर से सावन महीने की चौथी सवारी (Mahakal Ki Shahi Sawari) निकलेगी. महाकाल की सवारी शाम 4 बजे मंदिर से निकलेगी. इस बार भगवान महाकाल की पालकी के साथ नंदी रथ पर भगवान श्री उमा-महेश की प्रतिमा भी शामिल की जाएगी. वहीं भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर (Lord Sri Chandramouleeshwara) पालकी में विराजेंगे. जबकि श्री मनमहेश हाथी पर और श्री शिव-तांडव गरुड़ रथ पर सवार होंगे.
जनजातीय और लोक कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे
मंदिर के बाहर पुलिस जवान भगवान महाकाल को सलामी देंगे. सवारी के साथ घुड़सवार पुलिस, होमगार्ड, भजन मंडली, झांझ मंडली और पुलिस बैंड भी होगा. बता दें कि चौथी सवारी की थीम मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधारित होगी. इस दौरान जनजातीय और लोक कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | Bhasma Aarti being performed at Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple on the fourth and last Monday of Saavan month. pic.twitter.com/vI2Z44SqzL
— ANI (@ANI) August 4, 2025
यहां जाने महाकाल की चौथी सवारी का रूट
- महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे सवारी निकाली जाएगी.
- सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होकर शिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंचेगी.
- वापसी में सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होकर महाकाल मंदिर पहुंचेगी.
मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की निकलेगी शाही सवारी
सावन माह के चौथे और आखिरी सोमवार को मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली जाएगी. इस आयोजन में प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़े: Sawan Last Somwar 2025: सावन का अंतिम सोमवार कल, दुर्लभ योग में करें महादेव की पूजा, मिलेगा विशेष फल