Satna Truck Accident 2026: मध्य प्रदेश के सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दो घरों में घुस गया. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और घरों का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही
जैतवारा से कोठी की ओर जा रहा ट्रक अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. ट्रक सीधे सड़क किनारे बने शंकरलाल जाटव और चुन्नीलाल जाटव के घरों में जा घुसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. हादसे के समय घरों में मौजूद लोग डर के मारे बाहर भागे.
इस हादसे में जूटी जाटव नामक युवक मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत उसे जैतवारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
चालक हादसे के बाद फरार
घटना की सूचना मिलते ही जैतवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या! पुलिस ने 3 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
ग्रामीणों की मांग: मुआवजा और सुरक्षा
हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.