विज्ञापन

Ratlam Road Accident: भीषण सड़क हादसा, घाट पर रिवर्स हुए ट्रक की चपेट में आई पिकअप, 3 युवक की मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे

Road Accident in Ratlam: टाइल्स से लदा एक ट्रक चढ़ाई के दौरान अचानक रिवर्स हो गया, जिसकी चपेट में पीछे से आ रही पिकअप वाहन आ गई. इस हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई.

Ratlam Road Accident: भीषण सड़क हादसा, घाट पर रिवर्स हुए ट्रक की चपेट में आई पिकअप, 3 युवक की मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे

Horrific Road Accident in Ratlam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा रानीसिंह–झाबुआ मार्ग पर उंडवा–पलाश के बीच घाटी पर सोमवार देर रात हुआ है. जानकारी के मुताबिक, टाइल्स से लदा एक ट्रक चढ़ाई के दौरान अचानक रिवर्स हो गया, जिसकी चपेट में पीछे से आ रही पिकअप वाहन आ गई.

रतलाम में सड़क हादसा, टाइल्स से लदे ट्रक के नीचे दबा पिकअप

वहीं ट्रक और पिकअप दोनों ही सड़क किनारे खाई में जा गिरे. इस हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसमें सवार चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

तीन युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

सूचना मिलने पर बिलपांक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में भारी मात्रा में टाइल्स लदी होने के कारण क्रेन बुलाना पड़ा. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद ट्राला हटाया गया. जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया. बता दें कि इस हादसे के चलते मार्ग पर यातायात काफी देर तक बाधित रहा.

शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों युवक

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान जफर, रियाज और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है. ये सभी पेटलावद से शादी समारोह में शामिल होकर रतलाम लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: 'चाइनीज' मौत... बहता सुर्ख लाल खून और दम तोड़ती जिंदग

ये भी पढ़ें: Success Story: 'उम्र तो सिर्फ एक नंबर है...', 68 की उम्र में मनोहर लाल सेन ने सच कर दी ये बात, बढ़ाया सागर का मान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close