विज्ञापन

शिक्षिका ने चूहों से कर दी टीचर की तुलना, बोलीं- 'अफसर वैज्ञानिकों की तरह कर रहे शिक्षक पर प्रयोग'

Satna News: धरने में शामिल शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. संघ नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के आत्मसम्मान और कार्यस्थल की गरिमा से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शिक्षिका ने चूहों से कर दी टीचर की तुलना, बोलीं- 'अफसर वैज्ञानिकों की तरह कर रहे शिक्षक पर प्रयोग'

Teachers Protest Against e-attendance: शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए लागू किए गए ई-अटेंडेंस सिस्टम और उससे जुड़े आदेशों को लेकर शिक्षकों में नाराजगी गहराती जा रही है. रविवार को सतना जिला मुख्यालय स्थित सिविल लाइन चौपाटी पर राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक एकत्र हुए और धरना देकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

ई-अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों का धरना

धरने का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि विभाग का अफसरशाही रवैया अब शिक्षकों के आत्मसम्मान पर चोट कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार जारी किए जा रहे अव्यवहारिक और मनमाने आदेशों ने शिक्षकों का कार्य वातावरण तनावपूर्ण बना दिया है. त्रिपाठी ने कहा कि विभाग द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल ऐप में गंभीर तकनीकी खामियां हैं.

'हाजिरी के नाम पर मनमानी बर्दाश्त नहीं'- राज्य शिक्षक संघ

ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या के चलते न तो ऐप सुचारु रूप से काम करता है और न ही उपस्थिति दर्ज हो पाती है. इसके बावजूद अधिकारी शिक्षकों पर दबाव बनाकर भय का माहौल तैयार कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि शिक्षक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन विभागीय मनमानी से उनकी गरिमा को ठेस पहुंच रही है. यदि विभाग को शिक्षकों की ईमानदारी पर संदेह है, तो प्रत्येक विद्यालय में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मशीन लगाई जाए, लेकिन अधूरे और अविश्वसनीय मोबाइल ऐप को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.

शिक्षिक का अफसरों पर तंज- 'चूहों की तरह शिक्षकों पर अफसर कर रहे हर प्रयोग'

एक महिला शिक्षक ने कहा कि जैसे वैज्ञानिक सभी तरह के प्रयोग चूहों पर करते हैं, ठीक वैसे ही अफसर सभी प्रयोग शिक्षकों पर कर रहे हैं.

धरने में शामिल शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. संघ नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के आत्मसम्मान और कार्यस्थल की गरिमा से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

धरना स्थल पर शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि तकनीकी खामियों से भरे ई-अटेंडेंस सिस्टम को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और शिक्षण कार्य में अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न करने वाले आदेशों को निरस्त किया जाए. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के बजाय विभाग केवल हाजिरी के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है, जो अब स्वीकार्य नहीं है.

ये भी पढ़े: धार-पीथमपुर में RTO की बड़ी कार्रवाई, वाहन शोरूम मारुति डीलर रुक्मणी मोटर्स और होंडा टू-व्हीलर डीलर राधा होंडा सील

ये भी पढ़े: Dindori: गाड़ासरई ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजनाएं, अब सरपंच और सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई

ये भी पढ़े: Dhar: फेसबुक पर अपने वार्ड की समस्या पोस्ट करना पंच को पड़ा महंगा, सरपंच ने गुस्से में कर दी पिटाई, FIR दर्ज

ये भी पढ़े: मन की बात का 125वां एपिसोड: PM मोदी ने शहडोल में फुटबॉल क्रांति का किया जिक्र, बोले-खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देने...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close