
RTO Big Action: आरटीओ पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और धार शहर में वाहन डीलर्स पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आरटीओ हृदेश यादव ने शनिवार को नियम विरुद्ध संचालित हो रहे दो प्रमुख शोरूम- धार के मारुति डीलर रुक्मणी मोटर्स और पीथमपुर के होंडा टू-व्हीलर डीलर राधा होंडा पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान दोनों शोरूम को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया.
वाहन डीलर्स पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ये शोरूम बिना आवश्यक ट्रेड सर्टिफिकेट और नियमानुसार दस्तावेजों के वाहन विक्रय कर रहे हैं. जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह कठोर कदम उठाया गया. आरटीओ हृदेश यादव ने बताया कि यह गंभीर अनियमितता है और नियमों के खिलाफ वाहन विक्रय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दो शोरूम को किया सील
आरटीओ ने धार में कार्रवाई के दौरान दो अन्य डीलर्स के यहां भी अनियमितताएं पाई, जिन पर नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने साफ कहा कि यदि इन डीलर्स ने निर्धारित समय पर जवाब नहीं दिया और व्यापार प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया, तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आरटीओ कार्यालय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना व्यापार प्रमाण पत्र के वाहन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है. नियमों का पालन किए बिना शोरूम संचालन अब सीधे तौर पर दंडात्मक कार्रवाई का कारण बनेगा.
वाहन डीलर्स में मचा हड़कंप
हृदेश यादव ने कहा कि जिले में व्यापारिक नियमों का पालन किए बिना वाहन विक्रय करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. भविष्य में यदि किसी भी डीलर द्वारा इस तरह की लापरवाही की जाती है तो विभाग बिना किसी चेतावनी के सख्त कार्रवाई करेगा. इस कार्रवाई से वाहन डीलर्स में हड़कंप मच गया है और विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि आगामी दिनों में और भी सख्त चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
धार से साबिर खान की रिपोर्ट....