सतना में अपराधियों के बढ़ते हौसलों के बीच पुलिस की भूमिका पर फिर उंगली उठी है. जिला अस्पताल चौकी के बाहर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें चोरी के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों विकास विश्वकर्मा और संदीप वंशकार को पुलिस जवान तंबाकू और खैनी खिलाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. देखिए, वीडियो...
सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा
जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को सिविल लाइन थाना पुलिस ने लगातार घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से करीब पाँच चोरी के मामलों का खुलासा भी हुआ. अदालत में पेश करने से पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल परिसर में जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया.
कैमरे में कैद हुआ पूरा दृश्य
वीडियो में प्रधान आरक्षक तीरथ प्रसाद हथकड़ी लगे आरोपियों को अपने हाथ से रगड़ी गई खैनी और गुटखा दे रहा है. आरोपी भी आराम से इसका आनंद लेते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य देखकर लोग दंग रह गए कि जिनके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं, उन्हें पुलिस खुद नशा उपलब्ध करा रही है. यह वही पुलिस है जो नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को इसकी बुराइयों से दूर रहने की सलाह देती है.
ये भी पढ़ें...
अस्पताल में ‘आत्मा विदाई' का अनोखा अनुष्ठान, तलवारें, मंत्र व भीड़ से 1 घंटे ठप रहा मेडिकल कॉलेज!
क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें
गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं
पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग