Satna Nagar Nigam Sewer Project: देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा बार-बार हासिल करने वाले इंदौर (Indore) में दूषित पानी का कहर भयावह रूप ले चुका है. भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं क्षेत्र में बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बहरहाल इस घोर लापरवाही ने अन्य शहरों में हो रही पेयजल व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सतना नगर निगम क्षेत्र में ऐसी कोई बड़ी अनहोनी तो नहीं हुई लेकिन यह जरूर है कि निगम के अफसरों के पास तमाम प्लेटफार्मो से महीने में 40 से 50 की संख्या में लीकेज और कनेक्शन टूटने की शिकायत प्राप्त होती है.
पिछले साल घरों में पहुंचा था गंदा पानी
निगम प्रशासन के पुख्ता जानकार बताते हैं कि इसकी संख्या बरसात व गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है, क्योकि घरों में गंदे पानी की सप्लाई किसी से छिपी नहीं है. गत वर्ष यह देखा भी गया है कि कई वार्डों में कई दिनों तक झागदार पानी और दुर्गंध युक्त पानी पहुंचा है. हालाकि की निगम प्रशासन की टेक्नोलॉजी और ट्रांसपेरेंसी के सही उपयोग से सरकारी सिस्टम को आधुनिक बनाया गया है. कई मर्तबा यह जरूर देखा गया है कि नालियों के समीप से कई पाइप लाइन चटकने व क्षतिग्रस्त होने से पानी गंदा घरों में पहुंचा है. लेकिन अफसरों को इस इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि भविष्य में सतना में ऐसे हालात उत्पन्न न हो पाए, क्योकि अभी सीवर प्रोजेक्ट शत प्रतिशत संचालित नहीं हो रहा है, जब भी यह पूरी तरह से संचालित होगा, तब ध्यान देना होगा कि लाइन टूटकर कहीं पानी की जल वितरण नलिका में न मिल जाए, वरना घरों में दूषित पानी पहुंचते ही बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Satna Nagar Nigam: गंदा पानी
ऐसी है निगम प्रशासन की पेयजल व्यवस्था
- जलावर्धन योजना, अमृत योजना
- 40 एमएलडी, 18 एमएलडी का नया, पुराना फिल्टर प्लांट
- 2.0 एमएम का कृपालपुर में पुराना एनीकट
- शहर में बिछी राइजिंग लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन- 672 किमी
- नगर में ओवरहेड टैंक, संचालित 18, बंद 2
- संचालित संपवेल- 15
- लीकेज पकडऩे के लिए वाटर स्काडा
- नया एनीकट व प्लांट बनाने की तैयारी, लागत 30 करोड़, क्षमता 12 एमएलडी, जिगनहट
18 करोड़ का वाटर स्काडा, लेकिन सीवर समस्या
टेक्नोलॉजी और ट्रांसपेरेंसी के सही उपयोग से किसी भी सरकारी सिस्टम को न सिर्फ आधुनिक बनाया जा सकता है बल्कि जनता की वर्षों पुरानी समस्याओं को एक झटके में खत्म भी किया जा सकता है. सतना स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया गया 18 करोड़ रुपये लागत का अत्याधुनिक सिस्टम सतना के पेयजल प्रबंधन को देश के सबसे हाईटेक और विश्वसनीय मॉडलों में शामिल कर चुका है. विभागीय जानकारों की माने तो स्कॉडा सिस्टम के तहत सतना की पूरी वाटर सप्लाई जैसे टमस नदी से डब्ल्यूटीपी तक और डब्ल्यूटीपी से ओएचटी तक ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग के दायरे में है. इसमें लगे कई संवेदनशील सेंसर लगातार डेटा रिकॉर्ड करके सर्वर तक भेजते हैं. सबसे बड़ा लाभ यह है कि यदि कहीं भी लीकेज, लो प्रेशर, लाइन फॉल्ट या पानी की गुणवत्ता में बदलाव होता है तो उसकी जानकारी तुरंत आईट्रोन ऐप में मिल जाती है. इससे निगम व पीएचई की फील्ड टीम सीधे उसी स्थान पर पहुंचकर समस्या का समाधान करती है जिसमें पहले जहां हफ्तों लग जाते थे वहीं अब सिर्फ 12 से 24 घंटे में समस्या हल हो जाती है. वहीं सीवर प्रोजेक्ट के शत प्रतिशत संचालन में ऐसी समस्या यदि कभी उत्पन्न हुई तो पानी में गंदा पानी मिलावट हुआ तो गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.
रियल टाइम क्वालिटी मॉनिटरिंग
स्काडा सिस्टम सतना को सिर्फ बेहतर सप्लाई नहीं बल्कि सुरक्षित और शुद्ध पानी भी उपलब्ध करवाता है, पानी की पीएच वैल्यू, क्लोरीन डोजि़ंग और प्यूरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया अब कमांड सेंटर से तत्काल देखी जा सकती है. शहर की प्रमुख टंकियों, जैसे बाईपास स्थित ओवरहेड टैंक और जवाहरनगर टंकी में कितने प्रतिशत पानी भरा है, टंकी ओवरफ्लो की स्थिति और ऑटोमैटिक रीफिलिंग सब कुछ रियलटाइम स्क्रीन पर दिखता है. ओवरहेड टैंक से लेकर एनीकट तक हर स्तर पर स्वचालित निगरानी, फॉल्ट डिटेक्शन, गुणवत्ता नियंत्रण और तुरंत समाधान लोगों को हर तरह से लाभ पहुंचा रहा है इससे पानी की बर्बादी कम होती है, लागत बचेगी, सेवा की गति बढ़ेगी, वहीं नागरिकों को लगातार स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के इस मजबूत तंत्र साबित किया है.
यह भी पढ़ें : Homestays in Rewa: रीवा जिले में ग्रामीण होमस्टे का नया अध्याय, पर्यटन को मिला नया आयाम
यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: 'जहरीले पानी' से मौतों के बाद बड़ा एक्शन; CM मोहन ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : KBC 17: बीजापुर में पोस्टेड CRPF जवान ने रचा इतिहास; 'करोड़पति' के जवाब सुन Big B ने डिनर पर बुलाया