विज्ञापन

सियार के काटने से हुई मौत, 13 दिन चला था इलाज; सोते समय युवक की काट ली थी उंगली

MP News in Hindi: मनोज रैकवार नामक 21 वर्षीय युवक की सियार के काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई. वह सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम छिरारी का रहने वाला था.

सियार के काटने से हुई मौत, 13 दिन चला था इलाज; सोते समय युवक की काट ली थी उंगली

Madhya Pradesh Hindi News: सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम छिरारी में सियार के काटने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय मनोज रैकवार 3 नवंबर की रात घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान सियार ने उसके हाथ की उंगली काट ली. अचानक चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए और सियार को भगाया.

परिजनों ने तुरंत मनोज को रहली अस्पताल में भर्ती कराया. शुरुआती उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं आया. 14 नवंबर को हालत बिगड़ने पर उसे सागर के भाग्योदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शरीर में गंभीर संक्रमण फैलने की बात बताते हुए मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) रेफर किया.

तंगी के चलते नहीं करा सके इलाज

बीएमसी के डॉक्टरों ने मनोज को भोपाल रेफर किया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे लेकर घर लौट आए. भोपाल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि मनोज की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई. उसे दोबारा रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- Digital Arrest: अमेरिकी रिटर्न महिला हुई डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने दो बार में ट्रांसफर कराए 80 लाख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close