विज्ञापन

Digital Arrest: अमेरिकी रिटर्न महिला हुई डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने दो बार में ट्रांसफर कराए 80 लाख

Fraud with Woman: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बुजुर्ग महिला से 80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. महिला अमेरिका में नर्स थी और अब राजनांदगांव में रहती है.

Digital Arrest: अमेरिकी रिटर्न महिला हुई डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने दो बार में ट्रांसफर कराए 80 लाख

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अमेरिका से लौटी महिला को जालसाजों ने मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखा डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली. जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, मामला राजनांदगांव शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सनसिटी का है. जहां अमेरिका में नर्स रही बुजुर्ग महिला से 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है.

जालसाजों ने ऐसे बनाया शिकार

पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 7 नवंबर को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया. कॉल करने वाले ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में फसाने का डर दिखाया और उसे बताया कि अगर वह इस मामले को जल्द सुलझाना चाहती है तो उसे जज के सामने मामले को दिखाना होगा.

दो बार में ट्रांसफर की रकम

आरोपी ने महिला को यह लालच दिया कि अगर वह इस मामले को सुलझाती है और वह निर्दोष पाई जाती है तो उसे रकम का 30 प्रतिशत हिस्सा अलग से मिलेगा. डर और लालच में फंसी महिला ने बिना सोचे समझे आरोपी के बताए गए खाते में एक बार 58 लाख रुपये और फिर बाद में 21 लाख रुपये आरटीजीएस कर दिया. इस तरीके से महिला लगभग 80 लाख रुपये के ठगी का शिकार हो गई.

ये भी पढ़ें- सराहनीय पहल: दूल्हे और उसके पिता ने दहेज में मिले 7 लाख रुपये लौटाए, सिर्फ नारियल और एक रुपए का लिया नेग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close