विज्ञापन

Robbers Caught: एक कॉल से बिगड़ा लुटेरे का फुलप्रफ प्लान, सरहद पार से दबोच लाई पुलिस, लोकेशन पर ऐसे पहुंची?

Sagar Robbers Caught: सागर पुलिस ने लुटेरों को उनके एक कॉल से दबोचने में सफल रही. साइबर सेल टीम ने लोकेशन ट्रैसिंग और 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद लुटेरों तक पहुंची. ट्रांजिट रिमांड पर लुटेरों को सागर लेकर आई पुलिस अब दोनों लुटेरों से पूछताछ कर रही है..

Robbers Caught: एक कॉल से बिगड़ा लुटेरे का फुलप्रफ प्लान, सरहद पार से दबोच लाई पुलिस, लोकेशन पर ऐसे पहुंची?
SAGAR ROBBERS CAUGHT BY PHONE CALL, DETAINED ACROSS BORDER

Robbers Detained Across Border: सागर जिले में एक गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख रुपए लूटकर सरहद पार काठमांडु भागे दो लुटेरों को सागर पुलिस को दबोचने में सफलता पाई है. सनसनीखेज लूटकांड केस की पड़ताल में जुटी सागर पुलिस फरार दो आरोपियों को नेपाल से वापस ले आई है, जिन्होंने लूटपाट के बाद वहां शरण ले रखी थी.

सागर पुलिस ने लुटेरों को उनके एक कॉल से दबोचने में सफल रही. साइबर सेल टीम ने लोकेशन ट्रैसिंग और 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद लुटेरों तक पहुंची. ट्रांजिट रिमांड पर लुटेरों को सागर लेकर आई पुलिस अब दोनों लुटेरों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-राजनिवास गैंगरेप में दोषी महंत सीताराम समेत 5 को अंतिम सांस तक जेल, साढ़े 3 साल चला केस, 22 गवाहों ने दी गवाही

बाइकर्स बदमाश लूटकांड के बाद नेपाल फरार हो गए थे

गौरतलब है गत 15 दिसंबर को जिले में मंडी क्षेत्र स्थित पंकज ट्रेडर्स के संचालक पंकज केशरवानी के मुनीम सुधीर दीक्षित बैंक से 14 लाख रुपए निकालकर मंडी की ओर लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मुनीम को घेरकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे और देश छोड़कर नेपाल की राजधानी काठमांडु में रह रहे थे. 

स्थानीयों ने पीछा कर 3 बदमाशों में से 1 को पकड़ लिया

रिपोर्ट के मुताबिक मुनीम सुधीर दीक्षित भगवानगंज स्थित एसबीआई शाखा से 14 लाख रुपए निकालकर वापस जा रहे थे, तभी बाइकर्स बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया और एक बदमाश भूपेंद्र सिंह ठाकुर, निवासी बम्होरी रेंगुवा, को बाइक सहित पकड़ भी लिया था. 

ये भी पढें-DJ की धुन पर झूम रहे ताऊ पर डीजे वाले बाबू ने चढ़ा दी कार, मातम में बदली खुशियां, 4 बाराती भी कुचले गए

काठमांडू भागे दो लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया था. लुटेरो को दबोचने के लिए पुलिस ने 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. वहीं, वारदात में शामिल तीसरे बदमाश के खिलाफ पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा

पुलिस खंगालनी पड़ी 70 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज

पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों तक पहुंचने के लिए जांच टीम ने बैंक परिसर से लेकर वारदात स्थल क्रमशः सीहोरा रोड, राहतगढ़, भोपाल और अन्य स्थानों पर लगे करीब 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में सामने आया कि आरोपी सागर से बस के जरिए भोपाल पहुंचे, वहां से ट्रेन से दिल्ली और फिर काठमांडू पहुंच गए.

राहगीर के फोन से परिजनों से संपर्क करना पड़ गया भारी

जांच के दौरान एक अहम सुराग तब मिला, जब भोपाल में मुख्य आरोपी धर्मेंद्र ने राह चलते एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर अपने परिजनों से संपर्क किया. जांच टीम को इसी कॉल के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में सफलता मिली, जिसके बाद तीन अलग-अलग टीमें बनाकर जांच टीम ने भोपाल, दिल्ली और नेपाल रवाना कर दिया.

ये भी पढ़ें-Honeytrap: हमबिस्तर थे तब चुपके से बना लिया था आपत्तिजनक VIDEO, अब महिला बदले में मांग रही है पुश्तैनी जमीन में हिस्सा

लुटेरों का लोकेशन कन्फर्म होने के बाद सागर पुलिस ने नेपाल पुलिस के सहयोग से काठमांडू में दबिश दिया और एक धर्मशाला से मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पिता वीर सिंह ठाकुर निवासी सेमराकलां और उसके साथी कुलदीप सिंह दांगी निवासी पिपरिया बिलहरा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-जालसाजों ने खड़े-खड़े बेच दी न्यूरोलॉजिस्ट की 20 बीघा जमीन, ऐसे हुआ करोड़ों की जमीन का घोटाला, 12 के खिलाफ केस दर्ज

काठमांडू से गिरफ्तार हुआ लूटकांड का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र

लोकेशन कंफर्म होने के बाद काठमांडू के एक धर्मशाला में रूके हुए मुख्य आरोपी धर्मेंद्र ठाकुर और उसके साथी कुलदीप सिंह दांगी गिरफ्तार कर लिया और दोनों का ट्रांजिट रिमांड लेकर नेपाल से सागर जिले में लेकर आ गए. आरोपियों के कब्जे से अब तक 6 लाख रुपए से अधिक की लूट की रकम बरामद हुई है. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है.

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सागर पुलिस मांगेगी रिमांड

मामले पर प्रतिक्रिया करते हुए मोतीनगर थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों लुटेरों से लूटी गई शेष रकम की रिकवरी और वारदात में प्रयुक्त कट्टे की बरामदगी को लेकर पूछताछ जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड पर लेगी. पूरे ऑपरेशन में सागर पुलिस की तकनीकी दक्षता और टीमवर्क की सराहना की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की किस्मत ने मारी पलटी, MPPSC परीक्षा क्रैक कर रच दिया इतिहास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close