Blackmailing Case: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक बार फिर हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हनीट्रैप में फंसे एक युवक ने एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. थाने में दर्ज शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि महिला ने चुपके से बनाए उसके आपत्तिजनक वीडियो के बदले उसके पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मांग रही है.
ये भी पढ़ें-Lady Constable: मेट्रोमोनियल साइट पर दुल्हा ढूंढ रही लेडी कांस्टेबल को मिला धोखा, डाक्टर की प्रोफाइल से निकला हैवान!
दोस्ती के बहाने महिला ने युवक को अपने प्नेम जाल में फंसाया
मामला नहार दरवाजा थाना पुलिस का है, जहां पीड़ित की शिकायत पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित भावेश ठाकुर निवासी राजोदा ने पुलिस को शिकायत में महिला का नाम परिधि नामदेव हैं. पीड़ित का आरोप है कि परिधि नामदेव ने दोस्ती के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया था.
महिला ने शराब पिलाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए
पीड़ित भावेश ठाकुर का आरोप है कि महिला ने शराब पिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए गए, जिसके बाद से लंबे समय से महिला उसको ब्लैकमेल कर रही है. पीड़ित का कहना है कि शाही ज़िंदगी जीने के लिए महिला ने उससे लाखों रुपए की मांग की और अब उसकी पुश्तैनी जमीन में आधा हिस्सा मांग रही है.
ये भी पढ़ें-प्रोफेसर को अगवा कर बनाया न्यूड वीडियो, मांग रहे थे 25 लाख की फिरौती, गिरफ्तार गैंग सरगना निकला सीएफ जवान
मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने ली पुलिस की शरण
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(6) के तहत आरोपी महिला परिधि नामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि परिधि नामदेव का नाम पहले भी ऐसे मामलों में सामने आ चुका है, जिसको लेकर पुलिस पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.