Fake Case: ग्वालियर जिले में पड़ोसी कारोबारी को झूठे केस में फंसाने के लिए रची गई एक फरियादी की गहरी साजिश का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है. जांच में पता चला कि पड़ोसी पर मारपीट का आरोप वाले फरियादी ने खुद ही अपनी दुकान पर पत्थर फिंकवाए ताकि पड़ोसी को फंसाया जा सके. खुलासे के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और खुलासे के बाद से फरियादी कारोबारी फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें-EOW चार्जशीट में दावा, पूर्व सीएम भूपेश बेघल के बेटे को मिले थे 250 करोड़, 3000 करोड़ रुपए का है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
फरियादी ने पड़ोसी व्यापारी क़ो फंसाने के लिए रची थी साजिश
चौकाने वाले खुलासे में पता चला कि आरोप लगाने वाले व्यापारी ने अपने पडोसी व्यापारी क़ो फंसाने के लिए गहरी साजिश रची थी. उसने अपनी दुकान पर खुद पत्थर फ़िकवाए थे. पुलिस के मुताबिक व्यापारी ने यह साजिश अपने दामाद और भाई के साथ मिलकर रचा था. खुलासे के बाद पुलिस ने मामले मे चार लोगों क़ो गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिला एक कट्टा और दो कारतूस
रिपोर्ट के मुताबिक गत 13 दिसंबर क़ो फैनी कारोबारी दिनेश खंडेलवाल निवासी दाना ओली ने पड़ोसी कारोबार पर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया. फरियादी ने पुलिस चौकी में महिलाओं का रोते हुए वीडियो भी दिखाया था. पुलिस क़ो तब भी मामला संदिग्ध लगा था, लेकिन मीडिया के दबाव में उसने केस दर्ज कर लिया था.
ये भी पढ़ें-झीरम घाटी पर जेपी नड्डा के बयान से सियासी उफान, भूपेश बघेल ने खोया आपा, बोले- शहीद कांग्रेसी नेताओं का अपमान
ये भी पढ़ें-विंध्य को मिली बड़ी सौगात, इंदौर-रीवा फ्लाइट सेवा शुरू, यात्रियों संग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हुए सवार
फरियादी ने पुलिस को वारदात का झूठा सीसीटीवी फुटेज भी दिया
फरियादी के मुताबिक पड़ोसी आलोक जैन उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका फरियादी ने सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया. सीसीटीवी वीडियो में फरियादी का मुंह बंधा हुआ था. फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांग-121/25 धारा 296(बी),351(3),3(5) BNS में पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी थी.
सीसीटीवी में घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर डाल बाजार में मिला
मामले पर सीएसपी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि पुलिस ने फरियादी द्वारा दिए गए सीसीटीवी फुटेज क़ो ही जांच का आधार बनाया, लेकिन जांच के दौरान जब शहर के कैमरे खंगाले गए तो घटना में प्रयुक्त एक्टिवा डाल बाजार में खड़ा मिला. शक के आधार पर पुलिस ने फरियादी के दामाद शुभम अग्रवाल समेत चार को गिरफ्तार कर लिया.
फरार है फरियादी कारोबारी दिनेश खंडेलवाल, तलाश में जुटी पुलिस
आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त नीले रंग की एक्टिवा को जब्त कर लिया. आरोपियों में से तीन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कपड़े भी जब्त कर लिए है. फिलहाल, कारोबारी दिनेश खंडेलवाल फरार हैं,जिसकी पुलिस तलाश रही है. वारदात में जेल में बंद वीर तोमर भी सक्रिय था.