Attempt to Burn Alive: सागर जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब कलेक्टर ऑफिस के बाहर एक दंपत्ति अपने छोटे बच्चे के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और आम लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग लगाने से पहले उन्हें रोक लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-Lal Quila Bomb Blast: दिल्ली में रात भर चला सर्च ऑपरेशन, शक के आधार पर दिल्ली पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
पुलिसकर्मी द्वारा दंपत्ति के साथ जातिसूचक गाली-गलौज करने का आरोप
मामला थाना मोतीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पदस्थ एएसआई राकेश भट्ट पर आरोप है कि उसने पीड़ित दंपत्ति के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. दंपत्ति का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत सागर पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर से थी, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
कलेक्ट्रेट के बाहर दंपत्ति ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास
पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का कदम उठाया. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दंपत्ति को हिरासत में लेकर समझा रही है.
ये भी पढ़ें-मिशन 2028 में जुटी AIMIM, प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन बोले- एक नहीं, एक लाख धीरेंद्र शास्त्री भी पैदा हो जाए तो...
कलेक्ट्रेट परिसर में दंपत्ति के आत्मदाह की घटना से मचा हड़कंप
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में दंपत्ति के आत्मदाह करने की घटना से प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ पुलिसकर्मयों ने कहा है कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.