i20 Car Blast: राजधानी दिल्ली में सोमवार को शाम लालकिले के आसपास एक हुंडई i20 कार में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के होटल्स में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने सभी होटल्स के रजिस्टर चेक किए और शक के आधार पर चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-मिशन 2028 में जुटी AIMIM, प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन बोले- एक नहीं, एक लाख धीरेंद्र शास्त्री भी पैदा हो जाए तो...
हादसा नहीं आतंकी हमला था लाल किला ब्लास्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए i20 कार में हुए धम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने UAPA, हत्या के तहत केस दर्ज किया है, जिससे यह साफ हो गया कि लाल किले में हुआ धमाका हादसा नहीं, बल्कि आतंकी हमला था. सूत्रों के मुताबिक लाल किले के पास कार में हुआ बम धमाका दिल्ली में हुआ पहला फिदायीन हो सकता है.

बम धमाके में उपयोग में लाई गई हुंडई i20 कार
बदरपुर बॉर्डर पर आखिरी बार दिखी थी i20 कार
बम धमाके में शामिल हुंडई i20 कार दिल्ली से कहां चली और लाल किले तक कैसे पहुंची, उसके रूट मैपिंग दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा सीसीटीवी की मदद से की गई है. स्पेशल सेल के मुताबिक i20 कार बदरपुर बॉर्डर पर आखिरी बार दिखी थी, जो बदरपुर से इंटर करती हुई देखी गई थी. दिल्ली पुलिस अब इसके आगे का रूट पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
ये भी पढ़ें-Delhi Red Fort Blast: लाल किला ब्लास्ट में पुलवामा कनेक्शन आया सामने, तारिक ने कश्मीर के उमर को दी थी कार
दो सहयोगियों के साथ उमर मोहम्मद ने धमाका किया
सूत्रों के मुताबिक लाल किले के पास हुए धमाके में शामिल i20 कार को उमर मोहम्मद चला रहा था. उसने लाल किले में बम धमाके को अपने दो सहयोगियों के साथ अंजाम दिया. सूत्र बताते हैं कि उमर मोहम्मद ने फरीदाबाद में 350 विस्फोटकों की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लाल किले मेट्रो स्टेशन के बाद धमाके की योजना बनाई.
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 11, 2025
Lal Qila Metro Station is closed due to security reasons. All other stations are functional as normal.
ये भी पढ़ें-Bilaspur Train Accident: बड़ा खुलासा, साइकोलॉजिकल टेस्ट में FAIL हो गया था MEMU ट्रेन का लोको पायलट
आतंकी उमर मोहम्मद ने i20 कार में लगाया डेटोनेटर
सूत्रों बताते हैं कि उमर मोहम्मद ने दो सहयोगियों के साथ मिलकर लाल किले में बम धमाके की योजना बनाई और बम धमाके में शामिल i20 कार में डेटोनेटर लगाकर आंतकी घटना को अंजाम दिया. कार बम धमाके में अमोनियम नाइट्रेट ईंधन ऑयल (Ammonium Nitrate Fuel Oil) का इस्तेमाल किया गया था.
डीएमआरसी ने एहतियातन बंद किया लालकिला स्टेशन
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाकों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा का हवाला देते हुए बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि सिर्फ लाल किला मेट्रो स्टेशन ही बंद किए गए हैं, बाकी इस रूट पर चलने वाले मेट्रो पैसंजर के लिए बाकी स्टेशन खुले रहेंगे.