Love Jihad Case: सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र से लव जिहाद से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां समुदाय विशेष के एक युवक ने एक दलित परिवार के कच्चे मकान में आग लगा दी. इस घटना में 2 नाबालिग और युवती आग में बुरी तरह झुलस गई. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान पहले 14 साल के नाबालिग की मौत हो गई... फिर देर रात 17 साल के नाबालिग ने भी दम तोड़ दिया. मामला सामने आते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
दो नाबालिग युवको ने तोड़ा दम
दरअसल, बीते 5 दिसंबर की रात जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदामऊ में रहने वाले एक दलित परिवार के कच्चे मकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस आगजनी में घर के अंदर सो रहे 3 बच्चे बुरी तरह झुलस गए और घर गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया. आग में बुरी तरह झुलसने ने तीनों को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान परिवार के छोटे बेटे की मौत गई. वहीं देर रात शहर के निजी अस्पताल में बड़े बेटे ने भी दम तोड़ दिया, जबकि 23 साल की बेटी करीब 60% प्रतिशत झुलसी है.
पीड़ित परिवार का आरोप, 'बेटी को आये दिन परेशान करता था युवक'
परिजनों का आरोप है कि गांव में ही रहने वाला फईम खान नाम का युवक उनकी 20 साल की बेटी को आये दिन परेशान करता था. परिवार ने फईम खान से बेटी से दूर रहने को बोला तो उसने फ़ोन लगाकर धमकियां दी कि परिवार को खत्म कर देगा. इसके बाद बीती 5 दिसंबर की रात जब परिवार में पिता खेत पर थे, मां एवं छोटी बेटी किसी कार्यक्रम में शामिल होने सागर गई थी. इसी दौरान फईम खान ने घर के दरबाजे बाहर से लगाकर मकान में आग लगा दी, जिससे घर के अंदर गहरी नींद में सो रहे बच्चों को कुछ पता ही नहीं चला और तीनों बच्चें आग में बुरी तरह झुलस गए.
पीड़िता ने आरोपी को भागते हुए देखा?
बता दे कि गांव मे आगजनी का शिकार हुए इस परिवार में 4 बच्चें थे, जिसमें 14 और 17 साल के नाबालिग की मौत गई है, जबकि 23 साल की बड़ी बेटी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. आग में झुलसी बड़ी 23 साल की बेटी का कहना है कि फईम खान उसकी छोटी बहन को काफी दिनों से परेशान कर रहा था और घटना वाली रात उसने फईम खान को घर के पास से भागते हुए देखा था.
मामले में नरयावली थाना पुलिस ने आग में झुलसी बड़ी बेटी के बयान दर्ज किए है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं मामले को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chhattisgrh Assembly Winter Session 2025: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, गूंजेगा महतारी वंदन योजना का मामला
ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी