विज्ञापन

Sagar Crime: नदी किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी

Sagar Crime News: सागर जिले में नदी के किनारे एक युवक का शव मिला. इसको लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Sagar Crime: नदी किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी
सागर जिले में एक युवक का शव बरामद

Crime News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के थाना बण्डा क्षेत्र के अंतर्गत बरा चौकी के ग्राम चक्रनिवारी के पास नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान ग्राम चक्रनिवारी निवासी कमलेश रैकवार के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पर बण्डा एसडीओपी शिखा सोनी, थाना प्रभारी अंजली उदैनिया, बरा चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल की जांच की.

प्रथम दृष्टया संदिग्ध मामला

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बण्डा अस्पताल भिजवा दिया है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

परिजनों ने लगाए आरोप

मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- बाबू कवासी की अगर बात मान जाता बसवराजू, तो आज नहीं कमजोर होती नक्सलियों की रीढ़! हार्डकोर नक्सली के गनमैन ने किए बड़े खुलासे

एक दिन में दो मौत

सागर जिले से एक ही दिन में दो मौत के मामले सामने आए. एक तरफ, युवक की नदी किनारे शव बरामद हुई. दूसरी तरफ, एक युवक की गांव के लोगों ने पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- Sagar Crime: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, NH-44 पर चक्काजाम... परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close