सागर नगर निगम ने शहर में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान मोतीनगर चौराहा से संविधान चौक धर्मश्री मार्ग तक वर्षों से चला आ रहा सबसे बड़ा अतिक्रमण हटा दिया गया. यह अतिक्रमण लंबे समय से इस मार्ग पर बॉटल नेक बनकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा था.
निगमायुक्त एवं सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राजकुमार खत्री ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई का नेतृत्व किया. रविवार दोपहर करीब 12 बजे से 3 बजे तक चली इस कार्रवाई में दो जेसीबी और एक पोकलिन मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया. कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त के नेतृत्व में टीम ने धर्मश्री से शीतलामाता तिराहा होते हुए मोतीनगर तक पूरे मार्ग का निरीक्षण किया. सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने अन्य अतिक्रमणों को नापकर चिन्हांकित भी किया गया.
मौके पर निगमायुक्त खत्री ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटाएं और शहर के विकास में सहयोग करें. उनकी अपील का असर भी देखने को मिला. कई लोगों ने स्वयं आगे आकर अतिक्रमण हटाया और प्रशासन के प्रयासों का समर्थन किया.
अब तेजी से होगा काम
बता दें कि मोतीनगर चौराहा शहर का प्रमुख जंक्शन है, जहां लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी. अब अतिक्रमण हटने से यहां व्यवस्थित लेफ्ट टर्न बनाया जा सकेगा और सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा.
ये खबरें भी पढ़ें...
लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?