
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बीना के घाट बरोदिया के पास शादी समारोह का सामान लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक राम नारायण पाल मोहासा गांव से अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था. शनिवार को वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में शादी का सामान लेकर बीना के एक निजी मैरिज गार्डन की ओर जा रहा था, जहां रविवार को विवाह समारोह आयोजित होना था. ट्रॉली में तीन बच्चे भी सवार थे.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण
जब ट्रैक्टर घाट बरोदिया के पास चढ़ाई पर पहुंचा, तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़क गया और पलट गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रॉली से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
घायलों का इलाज जारी
सूचना मिलने पर छोटी बजरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बीना सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक राम नारायण पाल और बालक प्रिंस पाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल बच्चों सोम पाल और सोहित पाल का अस्पताल में इलाज जारी है.
खुशियां मातम में बदली
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही शादी वाले घर पहुंची, वहां मातम पसर गया. जहां कल खुशियों का माहौल होना था, वहां अब शोक की लहर दौड़ गई. परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें :- देश में पहली बार ग्वालियर में जैविक और केमिकल हमलों से बचाव की विशेष ट्रेनिंग,आपको भी जानना चाहिए DRDE ने क्या बताया