Rohini Ghavari Chandrashekhar Azad Expose: मध्य प्रदेश की इंदौर की रहने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने भीम आर्मी चीफ और उत्तर प्रदेश के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करने का दावा किया है. इसके लिए रोहिणी घावरी ने 24 अक्टूबर 2025 का दिन तय किया और 1 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा है.
ये भी पढ़ें- IPS Ratanlal Dangi: गरीबी को मात देकर 4 बार लगे सरकारी नौकरी, अब सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने कैसे छीना सुकून?
23 अक्टूबर 2025 की अपराह्न में रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट किया, “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊँगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम. पूरी कोशिश कर लेना, लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे. कल से उल्टी गिनती शुरू फ़र्ज़ी नेता की. #ExposeChandrashekhar”
कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊँगी उसे Ai या फेक प्रूफ करने वाले को 1 करोड़ का इनाम !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 23, 2025
पूरी कोशिश कर लेना लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे !
कल से उल्टी गिनती शुरू फ़र्ज़ी नेता की!!#ExposeChandrashekhar
रोहिणी घावरी-चंद्रशेखर आजाद का मामला
साल 2025 में रोहिनी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से दोनों के रिश्ते के बारे में खुलकर बताया. इस संबंध में दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी.

ये भी पढ़ें- Rohini Ghavari Audio: रोहिणी घावरी-चंद्रशेखर का ऑडियो वायरल, मायावती-कमलनाथ का नाम भी आया
दोस्ती और विवाद कैसे शुरू हुआ?
रोहिणी घावरी के अनुसार, दलित समाज के लिए आंदोलन के दौरान वह चंद्रशेखर आजाद के संपर्क में आई थीं. आजाद ने खुद को अविवाहित बताया और शादी के नाम पर शारीरिक शोषण किया. बाद में रोहिनी स्विट्जरलैंड पीएचडी के लिए चली गईं और चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से सांसद बन गए.
सांसद बनने के बाद बढ़ा दूरी का फासला
रोहिणी घावरी का आरोप है कि स्विट्जरलैंड से लौटने पर आजाद एयरपोर्ट पर उन्हें लेने आते थे और दोनों दिल्ली स्थित घर पर निजी समय बिताते थे. लेकिन सांसद बनने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने उनसे धीरे-धीरे दूरी बना ली और रिश्ता बिगड़ने लगा. मामले में चंद्रशेखर आजाद ने भी कहा है कि वे अपना पक्ष अदालत में रखेंगे.
ये भी पढ़ें- रोहिणी घावरी का खुलासा: MP चंद्रशेखर आजाद का रात 3 बजे वाला सच आया सामने, क्या है 'पागल दीवाना' की कहानी?