विज्ञापन

CG Drivers Strike: स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की क्या हैं मांगें; ड्राइवरों की हड़ताल का कैसा दिखा असर?

CG Drivers Strike: ड्राइवर महासंघ का कहना है कि सड़क हादसे हमेशा चालक की गलती से नहीं होते. टायर फटने, वाहन में तकनीकी खराबी या सड़क की जर्जर हालत जैसी परिस्थितियों में भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में बिना निष्पक्ष जांच के ड्राइवर को दोषी ठहराना अन्याय है.

CG Drivers Strike: स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की क्या हैं मांगें; ड्राइवरों की हड़ताल का कैसा दिखा असर?
CG Drivers Strike: स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की क्या हैं मांगें; ड्राइवरों की हड़ताल का कैसा दिखा असर?

CG Drivers Strike: छत्तीसगढ़ सहित बालोद जिले में आज से ज्यादातर वाहनों के पहिए थम गए. बालोद जिले सहित राज्यभर के करीब तीन लाख ड्राइवर "हिट एंड रन" (Hit And Run Law) कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. वही ड्राइवर महासंघ ने 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन "स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन" (Steering Chhodo Andolan) की घोषणा की है. हड़ताल का असर अब पूरे प्रदेश की परिवहन व्यवस्था पर साफ दिखने लगा.  महासंघ ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी और प्रदेशभर में कोई भी यात्री या मालवाहक वाहन सड़कों पर नहीं उतरेंगे. संगठन के सदस्यों ने पहले चक्काजाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वे सड़क किनारे धरना देने लगे.

क्यों हो रहा है विरोध?

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए ‘हिट एंड रन' कानून यानी BNS की धारा 105 सहित अन्य धाराओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने राज्यव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है. इस धारा के तहत सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने पर ड्राइवर को 10 साल की सज़ा और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

ड्राइवर महासंघ का कहना है कि सड़क हादसे हमेशा चालक की गलती से नहीं होते. टायर फटने, वाहन में तकनीकी खराबी या सड़क की जर्जर हालत जैसी परिस्थितियों में भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में बिना निष्पक्ष जांच के ड्राइवर को दोषी ठहराना अन्याय है.

ड्राइवर महासंघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों में BNS की धारा 105 को हटाने, छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने,ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड और ड्राइवर आयोग के गठन, दुर्घटना में मृत ड्राइवर के परिवार को 20 लाख रुपये और विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये मुआवजा देने सहित अन्य मांग रखी है. वहीं इनका मानना है आंदोलन अभी प्रारंभिक चरण पर है मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Bastar Olympics 2025: बाइक पर सवार होकर नक्सल इलाके में पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, यहां लगाई चौपाल

यह भी पढ़ें : BCCI सचिव ने इंदौर की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण; वर्ल्ड कप के बीच 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़

यह भी पढ़ें : Chhath Geet: पवन सिंह का नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू, छठी मइया से झोली फैलाकर की ये मांग

यह भी पढ़ें : Bahadura Sweets Gwalior: अटल जी के पसंदीदा लड्‌डू की दुकान पर छापा, बहदुरा स्वीट्स को लेकर मिली ये शिकायत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close