Australian women cricketers in Indore: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके साथ ही उन्होंने मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा घेरे को अधिक मजबूत और बेहतर बनाने का वादा भी किया है. घटना के वक्त दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होटलर रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की ओर जा रही थीं. इस बीच एक बाइक सवार युवक ने उनके छेड़छाड़ की. इसके तुरंत बाद महिला खिलाड़ियों ने तुरंत एसओएस नोटिफिकेशन भेजा और पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीसीसीआई सचिव ने क्या कहा?
इस मामले पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. किसी ने भी ऐसी घटना की उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि भारत एक मेहमाननवाज देश है. देश के किसी भी मेहमान के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था. इसलिए, हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए बेहद खेद है."
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने खिलाड़ियों के बयान दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ एमआईजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
आरोपी स्थानीय क्षेत्र में कार्यरत है. उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है.
यह भी पढ़ें : Billionaire: धार में स्कूल संचालक बना अरबपति; अकाउंट में आए 2817 करोड़ रुपये, जानिए पूरी सच्चाई
यह भी पढ़ें : Janani Express: लोडिंग वाहन से अस्पताल पहुंची प्रसूता, शिवपुरी में जननी एक्सप्रेस पर फिर उठे सवाल
यह भी पढ़ें : Chhath Geet: पवन सिंह का नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू, छठी मइया से झोली फैलाकर की ये मांग
यह भी पढ़ें : Bahadura Sweets Gwalior: अटल जी के पसंदीदा लड्डू की दुकान पर छापा, बहदुरा स्वीट्स को लेकर मिली ये शिकायत