
Road Accident Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में गुरुवार की तड़के सुबह तेज गति से जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत पास के ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
गुना जिले में म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि पीड़ित गुना जिले के मावन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव लौट रहे थे. तभी चालक ने सड़क पर आए आवारा पशु को बचाने की कोशिश की और कार डिवाइडर से टकरा गई. अचानक मोड़ने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना भदौरा कस्बे के पास हुई.
ये भी पढ़ें :- पहले पूजा, फिर चोरी... जय बजरंगबली!, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर का कारनामा, Viral Video
मृत लोगों में दो सगे भाई
मृतकों की पहचान रिजौदा गांव के गोविंद रघुवंशी (28), सोनू रघुवंशी (35), वीरू कुशवाह (24) और हितेश बैरागी (24) के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Vulture Conservation: लापरवाही की हदें पार! तीन गिद्धों की भूख से हो गई मौत, वन विभाग के कारण उजड़ गया संरक्षण का सपना