विज्ञापन

Maihar Road Accident: मैहर NH 30 पर भीषण हादसा, कंटेनर में पीछे से जा घुसा ट्रैवलर वाहन, 3 की मौत, 12 घायल

Maihar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैवलर वाहन कंटेनर में पीछे से जा घुसा. इस टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बता दें कि सड़क हादसे में ट्रैवलर सवार समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए.

Maihar Road Accident: मैहर NH 30 पर भीषण हादसा, कंटेनर में पीछे से जा घुसा ट्रैवलर वाहन, 3 की मौत, 12 घायल

Maihar Road Accident: मैहर जिले के नेशनल हाईवे-30 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. नादन थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव के पास ट्रैवलर और कंटेनर की आमने-सामने नहीं बल्कि पीछे से भीषण टक्कर हो गई. दरअसल, तेज रफ्तार ट्रैवलर वाहन कंटेनर में पीछे से जा घुसा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में ट्रैवलर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. इनमें से करीब 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही नादन देहात पुलिस और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. क्षतिग्रस्त ट्रैवलर में फंसे घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत की.  रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल मैहर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया.

बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में सवार सभी लोग कटनी जिले के पड़रिया गांव निवासी पटेल परिवार के थे, जो अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Unique Initiative: फूल-मालाओं से दूरी, पेन-कॉपी से स्वागत... MP के पूर्व गृह मंत्री की अनोखी पहल, खूब हो रही सराहना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close