विज्ञापन

Hanuwantiya Jal Mahotsav: हनुवंतिया जल महोत्सव शुरू; लग्जरी टेंट सिटी से वाटर स्पोर्ट्स तक क्या कुछ है खास

Hanuwantiya Jal Mahotsav 2026: जल महोत्सव के अंतर्गत विकसित टेंट सिटी लगभग 17 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें कुल 104 स्विस कॉटेज टेंट स्थापित किए गए हैं. इनमें डीलक्स एवं लग्ज़री श्रेणी के टेंट शामिल हैं, जो पर्यटकों को प्रकृति के बीच सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक ठहराव का अनुभव प्रदान कर रहे हैं.

Hanuwantiya Jal Mahotsav: हनुवंतिया जल महोत्सव शुरू; लग्जरी टेंट सिटी से वाटर स्पोर्ट्स तक क्या कुछ है खास
Hanuwantiya Jal Mahotsav: हनुवंतिया जल महोत्सव शुरू; लग्जरी टेंट सिटी से वाटर स्पोर्ट्स तक क्या कुछ है खास

Hanuwantiya Jal Mahotsav 2026: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विजन पर काम करते हुए मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग हनुवंतिया को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहा है. लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर प्रसिद्ध जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार, 30 दिसंबर को हो चुका है. नर्मदा बैकवॉटर के सुरम्य और शांत वातावरण में आयोजित यह महोत्सव नववर्ष के स्वागत के साथ पर्यटन, संस्कृति और उत्सव का अद्भुत संगम बनकर सामने आया. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के मार्गदर्शन और अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व शिव शेखर शुक्ला के नेतृत्व में ‘एक्वा सेरेनेड इन हनुवंतिया' थीम आधारित नववर्ष उत्सव की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अवसर पर खंडवा जिले की अतिरिक्त कलेक्टर सृष्टि देशमुख ने फीता काटकर जल महोत्सव का शुभारंभ किया. 

17 एकड़ में फैली टेंट सिटी, 104 स्विस कॉटेज

हनुवंतिया क्षेत्र प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है. लगभग 95 वर्ग किलोमीटर में फैला विशाल जलाशय, 90 से अधिक द्वीप, शांत वातावरण और जैव विविधता इसे विशिष्ट बनाते हैं. यही कारण है कि हनुवंतिया आज पर्यटन, निवेश और नवाचार का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है. जल महोत्सव के अंतर्गत विकसित टेंट सिटी लगभग 17 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें कुल 104 स्विस कॉटेज टेंट स्थापित किए गए हैं. इनमें डीलक्स एवं लग्ज़री श्रेणी के टेंट शामिल हैं, जो पर्यटकों को प्रकृति के बीच सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक ठहराव का अनुभव प्रदान कर रहे हैं.

Hanuwantiya Jal Mahotsav: टेंट सिटी

Hanuwantiya Jal Mahotsav: टेंट सिटी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

100 दिनों तक चलेंगी रोमांचक गतिविधियां

इस वर्ष भी 30 दिसंबर से प्रारंभ हुए जल महोत्सव के अंतर्गत 100 दिनों तक निरंतर विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. जल महोत्सव के दौरान पर्यटकों के लिए भूमि, जल और वायु आधारित गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है, जिनमें स्पीड बोटिंग, जेट स्की, कयाकिंग, वाटर पैरासेलिंग, बनाना राइड, ज़िपलाइन, एटीवी राइड, साइकलिंग, ट्रेकिंग और टेथर्ड हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं. इसके साथ ही योग, नेचर वॉक, वेलनेस गतिविधियां और परिवारों के लिए सुरक्षित मनोरंजन विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे यह आयोजन हर आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपयुक्त बन गया है.

Hanuwantiya Jal Mahotsav: हॉट एयर बलून का रोमांच

Hanuwantiya Jal Mahotsav: हॉट एयर बलून का रोमांच

लोक कला, संस्कृति और स्थानीय स्वादों का मंच

जल महोत्सव मध्य प्रदेश की लोक कला, लोक संगीत, जनजातीय संस्कृति, शिल्प और पारंपरिक व्यंजनों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है. स्थानीय शिल्पकारों, कलाकारों, स्वयं सहायता समूहों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी इस आयोजन की आत्मा रही, जिससे स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला.

Hanuwantiya Jal Mahotsav: भव्य टेंट सिटी

Hanuwantiya Jal Mahotsav: भव्य टेंट सिटी

नववर्ष पर एक्वा सेरेनेड का विशेष आकर्षण

नववर्ष अवसर पर हनुवंतिया में एक्वा सेरेनेड इन हनुवंतिया (Aqua Serenade in Hanuwantiya) थीम के अंतर्गत विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 30 दिसंबर से सांस्कृतिक संध्याएं, गाला नाइट, लाइट एंड साउंड शो, जल आधारित प्रस्तुतियां और उत्सवपूर्ण वातावरण ने पर्यटकों को आकर्षित किया.

सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था

इस जल महोत्सव में पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती, वाटर सेफ्टी उपकरण, लाइफ जैकेट्स, मेडिकल सुविधा, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रित प्रवेश व्यवस्था सुनिश्चित की गई. पर्यटक अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न पैकेज विकल्पों में बुकिंग कर सके. बुकिंग एवं जानकारी के लिए मोबाइल क्रमांक +91 78349 85081 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Welcome 2026: हनुवंतिया जल महोत्सव; नर्मदा की लहरों पर नववर्ष का जश्न, लग्जरी टेंट वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच

यह भी पढ़ें : Indian Railway New Rule: भोपाल मंडल के WL व RAC यात्रियों को राहत; अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

यह भी पढ़ें : CG News: रेबीज संक्रमित बकरे की बलि; ग्रामीणों ने प्रसाद में खाया मटन; अब हो रही है टेंशन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close