विज्ञापन

पहले पूजा, फिर चोरी... जय बजरंगबली!, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर का कारनामा, Viral Video

Thief CCTV Footage: जबलपुर में एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. उसकी हरकतें ऐसी थी कि वे किसी संध्या आरती में आया हो. हनुमान जी को प्रणाम करके उसने भगवान के सामने रखे पैसे गायब कर दिए. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

पहले पूजा, फिर चोरी... जय बजरंगबली!, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर का कारनामा, Viral Video
Viral Video: हनुमान मंदिर में चोरी करने गए चोर ने किया भगवान को प्रणाम

Jabalpur Chori CCTV Footage: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा... यहां एक चोर ने धर्म और अपराध का ऐसा ‘मिश्रण' किया कि जिसने भी वीडियो देखा, वो मुस्करा दिया. जबलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनरहाई सराफा बाजार स्थित चौधरी मार्केट में बने एक हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir Thief) में एक चोर पैसे चोरी करने के लिए गया था. यहां उसने चोरी से पहले हनुमान जी को पांच बार प्रणाम किया. इसका पूरा फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

जबलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनरहाई सराफा बाजार स्थित चौधरी मार्केट में बने एक हनुमान मंदिर में देर रात एक चोर चोरी करने पहुंचा. लेकिन, चोर सीधे चोरी पर नहीं लगा, बल्कि पहले मंदिर में दाखिल होते ही उसने पूरे भक्ति भाव से हनुमान जी को पांच बार प्रणाम किया. CCTV फुटेज में दिखा कि चोर का समर्पण ऐसा था जैसे किसी भजन संध्या में शामिल हो.

ये भी पढ़ें :- Vulture Conservation: लापरवाही की हदें पार! तीन गिद्धों की भूख से हो गई मौत, वन विभाग के कारण उजड़ गया संरक्षण का सपना

प्रणाम के बाद…

प्रणाम पूरा होते ही चोर ने मंदिर के दानपात्र की ओर देखा और फिर शुरू हुआ चोरी का सिलसिला... दरवाजा तोड़ने की नाकाम कोशिश के बाद उसने चालाकी से हाथ अंदर डाला और जो भी पैसा मिला, जेब में रख लिया. लेकिन, मजेदार बात यहीं खत्म नहीं होती. काम पूरा होने के बाद भी चोर अपनी भक्ति नहीं भूला. जाते-जाते उसने फिर से पांच बार बजरंगबली को प्रणाम किया—मानो कह रहा हो, "भगवान, चोरी की माफी देना, बस दाल-रोटी का जुगाड़ करना था..."

ये भी पढ़ें :- Power Cut से सावधान, राजधानी रायपुर में पावर संकट, पानी सप्लाई के दौरान नहीं आएगी बिजली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close