
Guna Violence Update: गुना के कर्नलगंज में हिंसक वारदात के 48 घंटे बाद भी माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के साथ इलाके में कर्फ्यू के हालत हैं. उपद्रवियों की भीड़ ने सोमवार को दोपहर 12 बजे भी कर्नलगंज में हमला बोल दिया. हालांकि वहा मौजूद पुलिस ने माहौल खराब होने से रोक लिया. इसी बीच देर रात आईजी अरविंद सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी गुना पहुंचे. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी संजीव कुमार सिन्हा के सहित कर्नलगंज में हुए पथराव में घटनास्थल का जायजा लिया.

आईजी अरविंद सक्सेना ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है. गुना शांति प्रिय जिला है और शांति का टापू है. माहौल खराब करने में किसी भी वर्ग के लोग हों, बख्शा किसी को नहीं जाएगा. कानून व्यवस्था बनाए रखना जिम्मेदारी है.
घर पर किया पथराव, CCTV में कैद
वहीं, दंगाइयों ने सोमवार को दोपहर को विशेष वर्ग के लोगों के घरों को निशाना बनाते हुए पथराव किया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने खुद ही मोर्चा संभाला और लाठी लेकर मैदान में कूद पड़े. पुलिस अधीक्षक ने उपद्रवियों को खदेड़ते हुए लाठियां फटकारीं. मौके पर SDM शिवानी पाठक भी मौजूद थीं. पुलिस टीम ने दौड़ते हुए दंगाइयों को लगभग आधा किलोमीटर तक खदेड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मैं स्वयं इसका नेतृत्व कर रहा हूं, जो लोग महौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. जिन्होंने पथराव किया है, उन्हें सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से पहचानेंगे और कार्रवाई करेंगे.
सम्मानित होंगे हिंसा में घायल पुलिसकर्मी
12 अप्रैल को पथराव के दौरान दोनों पक्षों को रोकने और बीच बचाव में घायल पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही. हिंसा में अब तक तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दो FIR हो चुकी हैं और दो एफआईआर करने की प्रक्रिया जारी है. आईजी ने कहा कि हिंसा में दोनों पक्ष प्रभावित हुए हैं. उपद्रव को रोकने और तत्काल एक्शन लेने पर एसपी कलेक्टर की भूमिका को अच्छा बताया नागरिकों को शांति बनाए रखना संदेश दिया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों और प्रोफेसरों को भारतीय संविधान में आस्था रखने की दिलाई शपथ
जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर धारा 163 लागू
गुना जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक, भड़काऊ और सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. यह आदेश पुलिस अधीक्षक गुना की अनुशंसा पर 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.
ये भी पढ़ें- दबंगों ने पहले युवती का किया अपहरण, फिर परिजनों के शिकायत करने पर किडनैपर के नाराज रिश्तेदारों ने बरपाया कहर