
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में युवती के अपहरण की थाने में शिकायत दर्ज करवा कर लौट रहे परिजनों पर अपहरण के आरोपियों के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला अलीराजपुर जिले के आम खुद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
दरअसल, अलीराजपुर जिले के आम खुद थाना क्षेत्र की एक युवती का बदमाशों ने अपहरण कर गुजरात ले जाने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने और पुलिस की मदद से परिजन अपहरण कर्ताओं तक पहुंच गए. पुलिस ने इस कार्रवाई में अपहृत युवती को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
तनाव को देख पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बताया जा रहा है इसी घटना की रिपोर्ट करने के बाद लौट रहे युवती के परिजनों पर आरोपी पक्ष के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च के साथ दोनों पक्षों के बीच शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर प्रयास किया जा रहे हैं.
साथ ही पुलिस की ओर से अपहरण के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और विवाद को लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें- किसानों से जमीन लेकर भूल गई SECL, बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों ने खोला मोर्चा