रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के मंगेठिया गांव में आधी रात को ग्रामीणों ने गांव की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को आम के बगीचे में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. उसके सिर पर गहरी चोट थी और वह पूरी तरह अचेत अवस्था में थी. नाबालिग को इस हालत में देखकर ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और नाबालिग के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और लड़की को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और परिजन दोनों लड़की के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि घटना का पूरा सच सामने आ सके.
परिजन ने जताई दुष्कर्म की आशंका
लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की और असफल होने पर लड़की के सिर पर हमला कर उसे बेहोश कर बगीचे में फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
युवक ने डंडे से हमला करने की बात कबूली
सेमरिया थाना प्रभारी विकास कपीस के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में लड़की पर डंडे से हमला करने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि दुष्कर्म या दुष्कर्म की कोशिश की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. लड़की के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है, उसके बयान के बाद सही जानकारी सामने आएगी.