
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के रीवा में तीन दिन से लापता प्रधान आरक्षक का शव तीन दिन बाद मिला है. इस खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बता दें, तीन दिनों से परिजन और पुलिस प्रशासन उनकी तलाश में जुटा हुआ था. वहीं, शव मिलने की खबर के बाद परिजनों के पैर के नीचे से जमीन निकल गई.
बता दें, रीवा शहर को साल भर पानी देने वाली सिलपरा नहर से लगातार हादसो की खबर आ रही है. सिलपरा नहर का पानी रीवा के बीहर बिछिया नदी में आकर मिलता है. आगे जाकर इस पानी से सिरमौर में बिजली बनाई जाती है.जिसके चलते रीवा में साल भर पानी की उपलब्धता रहती है. अक्सर इस नहर के किनारे लोग पिकनिक मनाने या टहलने पहुंच जाते हैं, और हादसे का शिकार हो जाते हैं.
इन्होंने दी पुलिस को जानकारी
ताजा मामला प्रधान आरक्षक से जुड़ा हुआ है. रीवा के पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र कोल अपने एक मित्र के साथ सोमवार को टहलने इसी सिलपरा नहर के किनारे गए हुए थे. न जाने कैसे उनका पैर फिसला और वह पानी में जा गिरे. उनके मित्र ने इस बात की जानकारी तत्काल ही पुलिस प्रशासन को दी.
पानी को देवलोन से बंद करवाया गया
पुलिस प्रशासन ने सीआरपीएफ को मौके पर बुलाया, प्रधान आरक्षक की तलाश प्रारंभ की गई. लेकिन एसडीआरएफ की टीम पुष्पेंद्र कोल को नहीं खोज पाई. जिसके चलते नहर में बहने वाले पानी को देवलोन से बंद करवाया गया. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने पुष्पेंद्र कोल को खोज डाला, शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया गया.
ये भी पढ़ें- रीवा में झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, PM Awas मिलने पर भी परिवारों ने सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा
ये भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह के इस्तीफे के दबाव के बीच सीएम मोहन ने कांग्रेस को दिखाया आईना, मामला सब जूडियस बताकर झाड़ा पल्ला